विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां चरम पर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि चुनाव आयोग के नए निर्देश के अनुसार, देश में मतदान ईवीएम से नहीं, बैलेट पेपर से होगा।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ। चुनाव आयोग के नाम पर फर्जी खबर वायरल हो रही है। जांच में पता चला कि एक अखबार ने होली विशेषांक के अवसर पर मजाकिया लहजे में एक खबर प्रकाशित की थी। उसी खबर को सच मानकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक पेज ‘आपका अपना शिवम् बामनियाँ’ ने 25 मार्च को एक पोस्ट करते हुए लिखा, “लोकसभा चुनाव के लिए भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा की #नई गाइडलाइन जारी #आयोग के नए निर्देश: ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होंगा मतदान।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां पोस्ट के आधार पर कीवर्ड टाइप कर के सर्च किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे की बात की सत्यता की पुष्टि हो सके।
पड़ताल के दौरान पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल पर 8 मार्च की एक पोस्ट मिली। इसमें बताया गया कि ईवीएम पर बैन जैसा दावा महज अफवाह है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए इवनिंग टाइम्स के संपादक नथमल शर्मा से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि होली के अवसर पर एक विशेष संस्करण में यह कंटेंट मजाक के तौर पर छपा था। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
विश्वास न्यूज ने वायरल कटिंग को लेकर चुनाव आयोग के एक अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का दावा महज अफवाह है।
अब बारी थी मजाकिया खबर को सच समझकर शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच करने की। पता चला कि फेसबुक पेज ‘आपका अपना शिवम् बामनियाँ’ को चार हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस अकाउंट का संचालक भोपाल का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। हमारी जांच में पता चला कि होली के अवसर पर मजाक के तौर पर छापी गई खबर को कुछ लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल का दावा फेक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।