Fact Check: वीडियो में दिख रहे डांसर्स असली इंसान हैं, न कि कोई रोबोट

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं। इन दोनों डांसर्स के नाम हैं एबी क्लैंसी और अल्जाज़ स्कोर्जेनेक।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो डांसर्स को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दोनों डांसर्स कोई असली इंसान नहीं, बल्कि रोबोट्स हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है “This classical dance was created in China and broadcast at Shanghai Disneyland. They are not dance artists, but robots made in China. The performance time is only about 5 minutes, but the waiting time for tickets is 4 hours, and the ticket price is 499 yuan. ($75) It is more complex than Japan’s and has perfect facial expressions. Both dancers are robots. They look so real that they cannot be distinguished from actual people.” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “यह शास्त्रीय नृत्य चीन में बनाया गया था और शंघाई डिज़नीलैंड में प्रसारित किया गया था। वे डांस आर्टिस्ट नहीं हैं, बल्कि चीन में बने रोबोट हैं। प्रदर्शन का समय केवल 5 मिनट है, लेकिन टिकट के लिए प्रतीक्षा समय 4 घंटे है, और टिकट की कीमत 499 युआन है ($75) यह जापान की तुलना में अधिक जटिल है और इसमें चेहरे के सही भाव हैं। दोनों डांसर रोबोट हैं। वे इतने वास्तविक दिखते हैं कि उन्हें वास्तविक लोगों से अलग नहीं किया जा सकता है।”

इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।

पड़ताल

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को इनविड टूल में डाला और इसके निकाले। फिर इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यही वीडियो 8 दिसंबर 2013 को BBC के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था “Abbey Clancy & Aljaz dance the Viennesse Waltz to ‘Delilah’ – Strictly Come Dancing – BBC One”। पोस्ट के अनुसार, इन डांसर्स के नाम एबी क्लैंसी और अल्जाज़ हैं।

हमें इस वीडियो पर एक खबर bbc.co.uk पर भी मिली। खबर के अनुसार वीडियो में दिख रहे कलाकार, एबी क्लैंसी और अल्जाज़ ने 2013 में स्ट्रिक्टली कम डांस शो जीता था। खबर के अनुसार, एबी क्लैंसी एक टीवी प्रजेंटर और मॉडल हैं, और अल्जाज़ एक प्रोफेशनल डांसर हैं।

इस विषय में पुष्टि के लिए हमने एबी क्लैंसी को मैनेज करने वाली कंपनी इलीट मॉडल मैनेजमेंट से संपर्क किया। कंपनी की पीआर मैनेजर ने कन्फर्म किया कि वीडियो में दिख रही डांसर एबी क्लैंसी ही हैं, जिन्होंने इस शो में 2013 में पार्टिसिपेट किया था और इसे जीता भी था।

इस पोस्ट को Mike Parker नाम के यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर 254 दोस्त हैं और वे फ्लोरिडा के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे दोनों डांसर्स असली इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं। इन दोनों डांसर्स के नाम हैं एबी क्लैंसी और अल्जाज़ स्कोर्जेनेक।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट