विश्वास न्यूज ने पीएम मोदी को लेकर वायरल टाइम्स मैगजीन की तस्वीर की जांच की और पाया तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असली तस्वीर में पुतिन का चेहरा है और उस टाइम मैगजीन द्वारा नहीं, बल्कि ग्राफिक डिजाइनर पैट्रिक मुल्डर द्वारा बनाया गया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। ‘टाइम’ मैगजीन के कवर पेज की एक कथित तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टाइम मैगजीन द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की गई है। विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि फोटो एडिटेड है। असली तस्वीर में पुतिन का चेहरा है और उसे टाइम मैगजीन द्वारा नहीं, बल्कि ग्राफिक डिजाइनर पैट्रिक मुल्डर द्वारा बनाया गया है।
फेसबुक यूजर Pooja Achariya ने वायरल तस्वीर को शेयर किया है। जिस पर लिखा है, “मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके पास कोई दृष्टि नहीं है,कोई बुद्धि नहीं है और देश के जरूरतमंदों के उत्थान की बिल्कुल इच्छा नहीं है।उनको बस सत्ता की भूख है!” #ByeByeModi
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने टाइम मैगजीन की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमें वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिला। फिर हमने टाइम के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान असली तस्वीर पैट्रिक मुल्डर नाम के एक ट्विटर यूजर के अकाउंट पर प्राप्त हुई। असली तस्वीर में पीएम मोदी नहीं, बल्कि पुतिन का चेहरा लगा हुआ है। 28 फरवरी 2022 को पैट्रिक मुल्डर ने असली तस्वीर के साथ-साथ कुछ अन्य तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, “यह मेरे द्वारा बनाया गया आर्टवर्क है। मैंने पुतिन की इस तस्वीर को उस दिन बनाया था, जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था। मैंने इसे रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रमण का विरोध करने के लिए बनाया है।”
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने पैट्रिक मुल्डर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। असली तस्वीर में पुतिन का चेहरा है। यह तस्वीर टाइम्स मैगजीन ने नहीं छापी थी। इस तस्वीर को मैंने बनाया है। मैं एक ग्राफिक डिजाइनर हूं। मेरा इरादा टाइम कवर के रूप में कलाकृति बनाने का नहीं था। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता था, जो यूक्रेन पर आक्रमण के इर्द-गिर्द शामिल हो और जनता के मूड को बता सके।” दोनों तस्वीरों के बीच के अंतर को नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर 23,432 फॉलोअर्स मौजूद हैं। Pooja Achariya फेसबुक पर मई 2016 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पीएम मोदी को लेकर वायरल टाइम्स मैगजीन की तस्वीर की जांच की और पाया तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असली तस्वीर में पुतिन का चेहरा है और उस टाइम मैगजीन द्वारा नहीं, बल्कि ग्राफिक डिजाइनर पैट्रिक मुल्डर द्वारा बनाया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।