विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्फोंग पहना है, जो एक पारंपरिक खासी पुरुष परिधान है। वायरल तस्वीर में शॉपिंग वेबसाइट पर दिख रही तस्वीर असल में एडिटेड है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पारंपरिक खासी परिधान पहने देखा जा सकता है। पोस्ट में एक और तस्वीर भी है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहने गए कपड़ों को एक शॉपिंग वेबसाइट पर एक महिला को पहने दिखाया गया है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने रैली के दौरान महिलाओं के कपडे पहने।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्फोंग पहना है, जो एक पारंपरिक खासी पुरुष परिधान है। वायरल तस्वीर में शॉपिंग वेबसाइट पर दिख रही तस्वीर असल में एडिटेड है।
फेसबुक यूजर Kapil Sheoran (कपिल श्योरन) ने वायरल तस्वीर को 4 मार्च 2024 को शेयर करते हुए लिखा “अब यह मत कहना कि एडिट किया हुआ है साहब सर्वगुण संपन्न है किसी भी वेश भूषा में दिख सकते हैं।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर एबीपी लाइव की 18 दिसंबर 2022 को अपलोड की गयी एक गैलरी में मिली। तस्वीर के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “अनुवादित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय में कुल 2,450 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए शिलांग में थे। कई लोगों ने उत्तर-पूर्वी राज्य के विकास में मदद करने के उनके प्रयासों की सराहना की, समारोह के लिए प्रधानमंत्री की पसंद की पोशाक ने भी लोगों के दिल जीते!”
ढूंढ़ने पर हमें पता चला कि पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी थी, वो “पारंपरिक खासी पुरुषों की पोशाक “जिम्फोंग” या बिना कॉलर वाला एक लंबा बिना आस्तीन का कोट है।”
इसके बाद हमने कोलाज में मौजूद महिला वाले हिस्से को क्रॉप करके ढूंढा। हमें यह पूरी तस्वीर Shoreline Wear USA (शोरलाइन वेअर यूएसए) नाम की शॉपिंग वेबसाइट पर मिली। मगर यहां दिख रही ड्रेस वायरल तस्वीर से अलग थी। मगर दोनों तस्वीरों में हाथ का स्थान और पोशाक की नेकलाइन मेल खाती है।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा। वायरल की जा रही दोनों तस्वीरों को गौर से देखने पर पता चलता है कि मॉडल की तस्वीर पर पीएम मोदी की पोशाक की तस्वीर चिपकाई गई है। दोनों तस्वीरों में सिलवटें तक एक जैसी हैं। दोनों में समानता नीचे दिए गए कोलाज में देखी जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए हमने मेघालय स्थित पत्रकार डायने नोंग्रम से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है, वो एक पारंपरिक खासी पुरुष परिधान है, जिसे जिम्फोंग कहा जाता है।
पड़ताल के अंत में हमने इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर कपिल श्योरन की जांच की। जांच में पता चला कि इस यूजर को 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर हरियाणा के हिसार का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्फोंग पहना है, जो एक पारंपरिक खासी पुरुष परिधान है। वायरल तस्वीर में शॉपिंग वेबसाइट पर दिख रही तस्वीर असल में एडिटेड है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।