नई दिल्ली (विश्वास टीम)। आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है उसमें एक बैनर दिखाई दे रहा है और साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह बैनर कांग्रेस का है, जिस पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ में ही राहुल गाँधी की तस्वीर है और एक स्लोगन लिखा है ” ऊपर छतरी नीचे छाया, भागो मम्मी मोदी आया ” | विश्वास न्यूज़ ने अपनी तहक़ीक़ात में इस तस्वीर पर लिखे नारे को फ़र्ज़ी साबित किया |
क्या हो रहा है वायरल : तारीख 30 अप्रैल 2019 को फेसबुक के एक पेज awee mela baby पर फेसबुक यूजर रिपु कुमार एक तस्वीर को अपलोड करता है जिसकी हेडलाइन होती है ” ये कांग्रेस का प्रचार हो रहा है या बीजेपी का ” इस वायरल पोस्ट पर जो बैनर दिख रहा है उस पर एक स्लोगन लिखा है- “ऊपर छतरी नीचे छाया, भागो मम्मी मोदी आया ” साथ ही राहुल गाँधी के साथ कुछ अन्य लोग और कांग्रेस का चुनाव चिह्न स्पष्ट दिखाई दे रहा है |
पड़ताल : विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए इसको गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल में डालकर खोजना शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप हमको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर मिली ( कुछ जगह इसी स्लोगन के साथ तो कुछ जगह एक ऐड एजेंसी के मंच पर ) सबसे पहले हमने global advertisers outdoor agency in its class का एक लिंक मिला जिस पर हमे इस बैनर की तस्वीर मिली जिस पर यही रूप रंग का बैनर मिला मगर स्लोगन अलग था ; ” हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक़्क़ी ” लिखा हुआ था |
ग्लोबल एडवरटाइजर्स एजेंसी के मार्केटिंग इनचार्ज अमित गुप्ता ने बताया, “होर्डिंग पर नजर आ रही तस्वीर फर्जी है।”
इस स्लोगन लाइन के साथ हमने गूगल पर इसकी जानकारी ढूंढ़ना शुरू की | विकीपीडिया (Indian National Congress campaign for the 2014 Indian general election)पर इस स्लोगन और कांग्रेस के 2014 के चुनावी अभियान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे, जिसके अनुसार 2014 में इस स्लोगन का चुनाव प्रचार में प्रयोग हुआ ( ” हर हाथ शक्ति हर हाथ तरक़्क़ी “) |
एक बीबीसी का लेख भी मिला जिसमे तमाम स्लोगन को लेकर लिखा गया था “india colourful election slogans” यह 22 अप्रैल 2014 को पब्लिश किया गया था | इसमें इन सब नारों पर चर्चा की गयी थी |
कट्टर सोच नहीं, युवा जोश। हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की। जनता कहेगी दिल से। कांग्रेस फिर से। हर हर मोदी, घर-घर मोदी। अबकी बार मोदी सरकार। अच्छे दिन आने वाले हैं।
इस स्लोगन पर एक वीडियो भी प्रचारित हुआ था वो भी इस जाँच-पड़ताल की कड़ी में वह यूट्यूब वीडियो हमारे हाथ लगा जो करीब 2 :43 मिनट का था और एक ऐड के तौर बनाया गया था जो 25 मार्च 2014 को यूट्यूब पर डाला गया, जिसमें नीचे तमाम जानकारियां उसके डिस्क्रिप्शन में लिखी हुयी थी| यह कांग्रेस रैली सॉन्ग के नाम से अपलोड किया गया था |
अब बारी थी इस अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की जिसने यह तस्वीर अपलोड की, रिपु कुमार जिनका अकाउंट बना है और इनके 1212 फॉलोअर्स है | बेतिया बिहार का रहने वाला हैं|
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज़ ने पूरी जाँच-पड़ताल के बाद इस बैनर पर लिखे नारे को फ़र्ज़ी साबित किया और सही नारे की जानकारी सामने रखी |
डिस्क्लेमर: इंटरनल ऑडिट के दौरान इस स्टोरी में इस्तेमाल की गई तस्वीर को विश्वास न्यूज की पॉलिसी और SOP के मुताबिक 29 अगस्त 2019 को अपडेट किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।