विश्वास न्यूज की जांच में नरेंद्र मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड निकला। उनके पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जब एक शख्स ने उनसे बातचीत में पेट्रोल के दाम के बारे में पूछा तो पीएम ने उसे बैठने को बोल दिया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि पीएम मोदी के एक पुराने वीडियो को एडिट करके पेट्रोल की बात उसमें जोड़कर वायरल की गई। ओरिजनल वीडियो मई 2018 का है, जब पीएम मोदी मुद्रा लोन को लेकर आम लोगों से संवाद कर रहे थे।
फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। विकास चौहान नाम के एक फेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा…
मोदी जी :- हरिभाऊ… बोलो क्या कहते हैं…..
हरिभाऊ :- राम राम…
मोदी जी :- नमस्ते…. क्या कहते है..
हरिभाऊ :- कि पेट्रोल की कीमत बढ़ी…
मोदी जी :- बसा… बसा…. बसा…
बेचारा हरिभाऊ चुपचाप बैठ गया
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो के आधार पर कुछ कीवर्ड को गूगल सर्च में टाइप किया। हमें एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर हरि भाऊ नाम के एक शख्स का इंटरव्यू मिला। 29 मई 2018 को अपलोड इस वीडियो में बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद नासिक के हरि भाऊ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए। पूरा वीडियो यहां देखें।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर संबंधित वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें 29 मई 2018 को अपलोड एक वीडियो मिला। यह वही वीडियो था, जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
ओरिजनल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब नासिक के एक सामान्य आदमी ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी के सामने खड़ा हुआ तो प्रधानमंत्री ने उन्हें बैठने को कहा। वीडियो में कहीं भी पेट्रोल की बात नहीं कही गई। यह मुद्रा योजना पर बातचीत थी। पूरा वीडियो यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए नासिक भाजपा के अध्यक्ष गिरीश पाल्वे से संपर्क किया। उन्होंने वीडियो को देखकर बताया कि यह एडिटेड वीडियो है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।
अब बारी थी कि उस यूजर की जांच करने की, जिसने फर्जी पोस्ट को वायरल किया। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर विकास चौहान आजमगढ़ का रहने वाला है। इन दिनों मुंबई में रहता है। इसके अकाउंट को 15 सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में नरेंद्र मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड निकला। उनके पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।