विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा नहीं पड़ा है, वह स्वस्थ हैं।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा नहीं पड़ा है, वह स्वस्थ हैं।
फेसबुक यूजन विजय जैन सूर्यवंशी ने वायरल पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है, “दिल का दौरा पड़ने से बहोस हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती।”
पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी इससे मिलते-जुलते दावे को शेयर कर रहे हैं।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट स्वामी प्रसाद मौर्य के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 20 मार्च 2022 को पोस्ट मिला। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।”
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा नहीं पड़ा है, वह स्वस्थ हैं। बीते दिन सपा कार्यकर्ताओं द्वारा राममनोहर लोहिया की जयंती पर एक कार्यक्रम किया गया था। उसमें हमारे साथ स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल थे।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर विजय जैन सूर्यवंशी के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर तकरीबन 5 हजार फ्रेंड्स हैं। विजय जैन सूर्यवंशी उत्तर प्रदेश के जसराना शहर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि यह गलत है। स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा नहीं पड़ा है, वह स्वस्थ हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।