विश्वास न्यूज़ (नई दिल्ली)- सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि साउथ के सुपर स्टार प्रभास ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है। विश्वास टीम ने दावे की पड़ताल की और हमने पाया की वायरल दावा फ़र्ज़ी है। बहुजन समाज पार्टी के मीडिया इंचार्ज परेश मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की प्रभास ने बीएसपी ज्वाइन नहीं की है।
यूट्यूब चैनल GS News Hindi ने 19 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया की एक्टर प्रभास ने बीएसपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, ”Mayawati के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा South Superstar, बाहुबली Prabhas बसपा में शामिल|”
हमने पाया कि इस फ़र्ज़ी खबर को फेसबुक पर बहुत से यूजर शेयर कर रहे हैं।
सबसे पहले हमने मामले का न्यूज़ सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर नहीं मिली। अब हमने प्रभास के सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की सोशल स्कैनिंग की, लेकिन वहां भी हमें उनके बसपा में शामिल होने की कोई मालूमात नहीं मिली।
तमाम सर्च के बाद भी हमें प्रभास के बसपा में शामिल होने की खबर नहीं मिली। अब हमने सीधा बहुजन समाज पार्टी के मीडिया इंचार्ज परेश मिश्रा से इस दावे के बारे में बात करने का फैसला किया। परेश ने हमें बताया, ”प्रभास के बीएसपी में शामिल होने की खबर फ़र्ज़ी है। फिलहाल आज की तारीख तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।”
अब बारी थी इस फ़र्ज़ी दावे को फेसबुक पर वायरल करने वाले यूट्यूब चैनल GS News Hindi की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया की इस यूट्यूब चैनल को 2 जनवरी 2018 में बनाया गया था। वहीं, इसके अबाउट सेक्शन के मुताबिक, यह एक हिंदी न्यूज चैनल है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही साउथ एक्टर प्रभास के बीएसपी पार्टी में शामिल होने की खबर पूरी तरफ फ़र्ज़ी है। बहुजन समाज पार्टी के मीडिया इंचार्ज परेश मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की प्रभास ने बीएसपी ज्वाइन नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।