X
X

Fact Check: कलावा काट रहे शिव शंकर यादव का नहीं है सपा से कोई संबंध, भ्रामक दावा हो रहा वायरल

वीडियो में कलावे वाले काटने वाले का शख्स का नाम शूद्र शिवशंकर सिंह यादव है। उनका समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है और वह मुंबई में रहते हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें शर्ट पैंट में एक शख्स लोगों के हाथ से कलावे काट रहा है। दावा किया जा रहा है कि कलावा काटने वाले शख्स का नाम शिवशंकर यादव है और वह सपा के नेता हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शिवशंकर यादव तो है, लेकिन उनका सपा से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर Sanjay Tyagi ने 10 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,
ये सपा के शिवशंकर यादव जी है। इनका ब्राह्मण प्रेम देख लीजिए। ये चुनावी हिंदू है! नहीं तो इनको ईफ्तार की पत्तले चाटने से कहां फुर्सत है।

ट्विटर पर भी @VivekSi84705350 अकाउंट (आर्काइव) से इस वीडियो को इसी मैसेज के साथ ट्वीट किया गया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले गूगल टूल InVID से इसकी कीफ्रेम निकालकर उसे रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। इसमें हमें 30 नवंबर 2020 को ‘अचल सिद्धार्थ यादव “बहुजन चिंतक”‘ फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इसके मुताबिक, यह कार्यक्रम गांव बढ़हरा, नंदगंज, जिला गाजीपुर में हुआ है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम शूद्र शिवशंकर सिंह यादव लिखा है। साथ ही लिखा है कि वह पाखंड और अंधविश्वास को खत्म कर रहे हैं।

वायरल वीडियो की और पड़ताल करने पर हमें शूद्र शिवशंकर सिंह यादव की फेसबुक प्रोफाइल मिली। इसमें हमें उनकी और बसपा संस्थापक कांशीराम के साथ तस्वीरें दिखीं।

यूट्यूब चैनल THE VISHWAS पर 2 जनवरी 2021 को अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें वीडियो में दिख रहे शूद्र शिवशंकर सिंह यादव कह रहे हैं, मैं यूपी—बिहार के बॉर्डर चंदौली का रहने वाला हूं। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मुंबई से नौकरी से रिटायर हुए हैं और फिलहाल मुंबई में ही रह रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=QZgnnNOEwvM

gaonkelog वेबसाइट पर 6 जनवरी 2022 को एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसका टाइटल है, ‘हिन्दू धर्म में ही की जाती है भगवान की कल्पना सोनभद्र, उत्तर प्रदेश की एक सभा में सामाजिक विचारक और वक्ता शूद्र शिवशंकर सिंह यादव का उद्बोधन’।

इस बारे में हमने शूद्र शिवशंकर सिंह यादव से बात की। उनका कहना है कि वह किसी भी दल से नहीं जुड़े हैं। वह इस समय मुंबई में हैं और यह वीडियो पुराना है। पहले भी उनका नाम सपा के साथ जोड़ा गया था। इस संबंध में उन्होंने गाजीपुर पुलिस में शिकायत भी की थी। हालांकि, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इसके बाद हमने सपा नेता शिवशंकर सिंह यादव के बारे में पड़ताल की। इसमें myneta पर मिर्जापुर के शिवशंकर यादव की प्रोफाइल मिली।

हमने सपा नेता शिवशंकर सिंह यादव से संपर्क साधा। उनका कहना है, मैं मिर्जापुर में रहता हूं। वीडियो में दिख रहे शख्स को मैं नहीं जानता हूं।

वीडियो को पोस्ट कर भ्रामक दावा करने वाले फेसबुक यूजर Sanjay Tyagi की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इससे पता चला कि वह मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिर्टी से पढ़े हुए हैं। वह एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित हैं।

पहले भी हमने इस वीडियो के वायरल होने पर फैक्ट चेक किया था, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: वीडियो में कलावा काटने वाले का शख्स का नाम शूद्र शिवशंकर सिंह यादव है। उनका समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है और वह मुंबई में रहते हैं।

  • Claim Review : कलावे काटने वाले शख्स का नाम शिवशंकर यादव है और वह सपा के नेता हैं
  • Claimed By : FB USER- Sanjay Tyagi
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later