Fact Check : मिमिक्री आर्टिस्ट द्वारा व्यंग्य में बनाया गया स्मृति ईरानी का वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर स्मृति ईरानी का वायरल वीडियो गलत निकला। वीडियो को छेड़छाड़ कर उसमें अलग से ऑडियो को जोड़ा गया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Apr 8, 2022 at 10:39 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। वायरल वीडियो में स्मृति ईरानी बोलती हुई नजर आ रही हैं, “पेट्रोल की कीमतें हमारे प्रधानमंत्री ने बढ़ाकर गरीबों का साथ दिया है और अमीरों के खिलाफ एक मास्टर स्ट्रोक रचा है। गाड़ियां अमीर चलाते हैं, गरीब लोगों के पांव हमने अभी भी सुरक्षित छोड़े हैं, ताकि वो अपनी ठेला गाड़ी और अपना रिक्शा चला सके।” विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा। स्मृति ईरानी द्वारा इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर RAJEEV ARORAA ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “ विपक्ष मैं रह कर हर दिन रोड पर महगाई पर धारना देती थी अब महगाई अच्छी लगने लगी है, वाह वाह क्या बात है।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमने पाया कि स्मृति ईरानी के होंठों के मूवमेंट शब्दों से काफी अलग है। साथ वीडियो में सुनाई दे रही आवाज भी स्मृति ईरानी की आवाज से काफी अलग है। इसके बाद विश्वास न्यूज ने इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो न्यूज एजेंसी ANI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 24 फरवरी 2021 को अपलोड मिला। असली वीडियो में स्मृति ईरानी अंग्रेजी में बात करती हुई नजर आ रही हैं। असली वीडियो में वो अंग्रेजी भाषा में कहती हुई नजर आ रही हैं, “राहुल गांधी ने अमेठी की जनता का अपमान किया है, वो दक्षिण भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर इसे कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें हिन्दुस्तान टाइम्स पर 24 फरवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “स्मृति ईरानी ने दक्षिणी राज्य में ‘ऐश्वर्या यात्रा’ में राहुल गांधी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया था।
ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कई अन्य कीवर्ड्स के जरिए खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल ऑडियो गरिमा नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 फरवरी 2021 को अपलोड मिला। गरिमा के वीडियो में शुरुआती कुछ सेकेंड्स में वायरल ऑडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है। इसी वीडियो से ऑडियो को लेकर वायरल वीडियो में जोड़ा गया है। गरिमा का अकाउंट खंगालने के बाद हमने पाया कि वो एक मिमिक्री कलाकार हैं, जो अक्सर इस तरह के वीडियो बनाती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इस तरह के कई वीडियोज मौजूद हैं।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने गरिमा से ईमेल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। ऑडियो को मेरे एक व्यंग्य वीडियो से निकाला गया है। वायरल वीडियो में सुनाई दे रही आवाज मेरी है, न कि स्मृति ईरानी की।
पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। यूजर की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर अमृतसर, पंजाब से है। फेसबुक पर उसके 4,931 दोस्त हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर स्मृति ईरानी का वायरल वीडियो गलत निकला। वीडियो को छेड़छाड़ कर उसमें अलग से ऑडियो को जोड़ा गया है।
- Claim Review : विपक्ष मैं रह कर हर दिन रोड पर महगाई पर धारना देती थी अब महगाई अच्छी लगने लगी है wah wah kya baat hai
- Claimed By : Rajeev Aroraa
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...