Fact Check: नई संसद और भारत मंडपम में रोहित शर्मा का पोस्टर नहीं दिखाया गया, एडिटेड तस्वीर वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। भारत मंडपम में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की असल तस्वीर के साथ रोहित शर्मा की तस्वीर को जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। नई संसद और भारत मंडपम में रोहित शर्मा का कोई पोस्टर नहीं दिखाया गया है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Sep 13, 2023 at 05:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर जी-20 से जुड़े कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल हुए। अब जी-20 समाप्त हो गया है, लेकिन अभी भी इससे जोड़कर कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारत की नई संसद और भारत मंडपम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पोस्टर लगाया गया था।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की। सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल वायरल तस्वीर एडिटेड है। जी 20 के आयोजन भारत मंडपम में रोहित शर्मा की कोई तस्वीर नहीं लगाई।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर Manoj Live ने 9 सितंबर को एक पोस्ट करते हुए दावा किया, “भारत में रोहित शर्मा का पोस्टर
नई संसद और जी20 शिखर सम्मेलन हमारे देश के खेल सम्मानों का प्रतिनिधित्व करता है।
G20 में खेलों का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन रोहित अब हमारे सभी भारतीयों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बन गए हैं।
#G20India #G20India2023”
इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। हमें कई न्यूज वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर मिली, पर इसमें पीछे दीवार पर रोहित शर्मा का कोई पोस्टर नज़र नहीं आया। दैनिक जागरण इंग्लिश की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर मिली। 9 सितंबर 2023 को पब्लिश खबर के अनुसार, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित भारत मंडपम में आयोजित जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दिलचस्प बात यह है कि संबोधन के दौरान पीएम मोदी के माइक्रोफोन के नीचे रखे तख्ती पर “इंडिया” की जगह “भारत” लिखा हुआ था।” पीएम मोदी जहां बैठे थे, उसके पीछे की दीवार पर ऐसा कोई पोस्टर नहीं है।
वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर को इकोनॉमिक टाइम्स की वेबसाइट पर भी पढ़ा जा सकता है। खबर में इस्तेमाल किए गए वीडियो में पीएम मोदी के पीछे रोहित शर्मा का पोस्टर नहीं है। इससे साफ़ होता है कि ऑरिजिनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके बैकग्राउंड में रोहित शर्मा के पोस्टर को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
पीएम मोदी की तस्वीर से जुड़ी कई अन्य रिपोर्ट्स यहां पढ़ सकते हैं ।
रोहित शर्मा की तस्वीर
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने रोहित शर्मा की तस्वीर को सर्च किया। इस दौरान हमें Jyran नाम के यूजर द्वारा 22 मार्च 2023 को तस्वीर शेयर की हुई मिली। तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “चेपॉक म्यूजियम में रोहित शर्मा की तस्वीरें । रोहित की 161 रनों की पारी ने चेपॉक को मशहूर बना दिया।”
हमें ऐसी ही एक तस्वीर Mufaddal Vohra नाम के यूजर द्वारा शेयर की हुई मिली। इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, कपिल देव और सुनील गावस्कर की तस्वीरें हैं। इसे भी चेपॉक म्यूजियम का बताया गया है। हालांकि, हमें रोहित शर्मा की तस्वीर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते कि तस्वीर कहां की है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि रोहित शर्मा की तस्वीर भारत मंडपम में नहीं लगाई गई है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो के पत्रकार नीलू रंजन से संपर्क किया। उन्होंने तस्वीर को एडिटेड बताया है।
पहले भी जी-20 से जुड़ी कई फर्जी और भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिनकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की है। आप विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर इन रिपोर्ट्स को पढ़ सकते हैं।
वायरल तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाला यूजर 6 दिसंबर 2018 से फेसबुक पर सक्रिय है। यूजर द्वारा ज्यादातर क्रिकेट से जुड़े पोस्ट शेयर किए जाते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। भारत मंडपम में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की असल तस्वीर के साथ रोहित शर्मा की तस्वीर को जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। नई संसद और भारत मंडपम में रोहित शर्मा का कोई पोस्टर नहीं दिखाया गया है।
- Claim Review : भारत मंडपम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पोस्टर लगाया गया।
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Manoj Live
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...