Fact Check: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन ब्लूप्रिंट को अयोध्या का रेलवे स्टेशन बता कर किया जा रहा है वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के लिए एक प्रस्तावित ब्लूप्रिंट है, जिसे अब अयोध्या स्टेशन के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक बेहद मॉडर्न रेलवे स्टेशन देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह अयोध्या रेलवे स्टेशन है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के लिए एक प्रस्तावित ब्लूप्रिंट है, जिसे अब अयोध्या स्टेशन के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Air News Live ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “Great work मोदी जी…#india #Ayodhya #Modi: इस तस्वीर के ऊपर लिखा था “ये स्टेशन अमेरिका चीन या जापान में नही है ये अयोध्या का स्टेशन है जो बहुत ही देश को समर्पित होगा……”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर भारतीय रेलवे की आधिकारिक रिपोर्ट “इंडियन रेलवे विज़न 2020” में मिली। इस रिपोर्ट को रेल मंत्रालय की ओर से साल 2009 में पेश किया गया था। इसके बाद से यह तस्वीर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस्तेमाल हुई है।

हमें यह तस्वीर swarajyamag.com पर भी मिली। 14 फरवरी, 2020 को पब्लिश्ड इस खबर में इस्तेमाल इस तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा था “Blueprint for the New Delhi Railway Station with 3-proposed levels.”

हमें यह तस्वीर nenow.in पर भी मिली। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार भी यह दिल्ली रेलवे स्टेशन का एक प्रस्तावित ब्लूप्रिंट है।

अब हमने अयोध्या रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारी हासिल करनी चाही। www.outlookindia.com की 4 सितम्बर 2021 पब्लिश्ड एक खबर के अनुसार, “मंडल रेल प्रबंधक एस के सपरा ने बताया कि अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और इस साल 31 दिसंबर तक स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.”

विश्वास न्यूज़ ने इस विषय में दैनिक जागरण के अयोध्या संवाददाता रामा शंकर से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया, “इस तस्वीर का अयोध्या रेलवे स्टेशन से कोई संबंध नहीं है। अयोध्या स्टेशन का काम अभी चालू है।” उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर हो रहे कंस्ट्रकशन वर्क की ताज़ा तस्वीरें भी हमारे साथ साझा की, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में यूपी सरकार का एक विज्ञापन छपा था। जिसमें कोलकाता के फ्लाईओवर की फोटो इस्‍तेमाल की गई थी। बाद में गलती पकड़ में आने पर इंडियन एक्‍सप्रेस की ओर से इसके लिए माफी भी मांगी गई थी। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया में दुनियाभर की तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल करते हुए तंजात्‍मक लहजे में यूपी सरकार पर निशाना साधना गया था। हालांकि, कई यूजर्स ऐसी तस्‍वीरों को सही में यूपी की समझकर शेयर कर रहे थे।

फ़र्ज़ी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Air News Live की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि पेज को फेसबुक पर 291,22 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के लिए एक प्रस्तावित ब्लूप्रिंट है, जिसे अब अयोध्या स्टेशन के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट