Fact Check : राहुल गांधी के चार साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके किया गया वायरल
राहुल गांधी के चार साल पुराने दुबई के भाषण का एक हिस्सा एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 12, 2023 at 02:50 PM
- Updated: Aug 12, 2023 at 02:52 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म 24 सेकंड के इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के अनुसार, महात्मा गांधी ने अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम धर्म से ली थी। इस वीडियो को वायरल करते हुए राहुल गांधी का मजाक उड़ाने की भी कोशिश की जा रही है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की विस्तार से जांच की। जांच में पता चला कि राहुल गांधी के एक पुराने भाषण में से 24 सेकंड की क्लिप एडिट करके झूठ फैलाने की कोशिश की गई है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का यह विचार प्राचीन भारतीय दर्शन से, इस्लाम से, ईसाई धर्म से, यहूदी धर्म से, प्रत्येक उस महान धर्म से लिया, जिनमें यह स्पष्ट लिखा है कि हिंसा से यहां किसी को कुछ भी हासिल होने में मदद नहीं मिलेगी। पड़ताल में पता चला कि इस्लाम के बाद वाले हिस्से को वीडियो में से हटाकर वायरल किया गया।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘शिवम बागी हूं’ ने 10 अगस्त को राहुल गांधी के 24 सेकंड के वीडियो को अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोगों को एकदम नई जानकारी राहुल ने दी है कि महात्मा गॉंधी ने अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम धर्म से ली थी! इस को कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनाना चाहते है”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को वायरल करते हुए इस तरह का दावा कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन कीफ्रेम्स को गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें कई जगह राहुल गांधी के भाषण का बड़ा वर्जन मिला। द क्विंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के भाषण को लाइव चलाया था। 11 जून 2019 के इस वीडियो में राहुल गांधी दुबई में लोगों को संबोधित कर रहे थे। वीडियो के 24 मिनट 23 सेकंड से राहुल गांधी को अंग्रेजी में बोलते हुए सुना जा सकता है कि महात्मा गांधी जी ने अहिंसा का यह विचार हमारे महान धर्मों, हमारे महान गुरुओं से लिया। महात्मा गांधी ने अहिंसा का यह विचार प्राचीन भारतीय दर्शन से, इस्लाम से, ईसाई धर्म से, यहूदी धर्म से, प्रत्येक उस महान धर्म से लिया, जिनमें यह स्पष्ट लिखा है कि हिंसा से यहां किसी को कुछ भी हासिल होने में मदद नहीं मिलेगी।
यही वीडियो हमें 11 जून 2019 को कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। पूरे वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह वीडियो करीब चार साल पुराना है। दुबई में उन्होंने यह भाषण दिया था। लेकिन भाषण के एक हिस्से को काटकर फर्जी दावा किया जा रहा है। इस भाषण में उन्होंने दूसरे धर्मों का भी जिक्र किया था।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर ‘शिवम बागी हूं’ एक राजनीतिक विचारधारा से काफी हद तक प्रभावित है। इस अकाउंट पर कई सांप्रदायिक पोस्ट भी मिली। यूजर राजस्थान के बूंदी का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी से जुड़ी वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। राहुल गांधी के चार साल पुराने दुबई के भाषण का एक हिस्सा एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : राहुल गांधी के अनुसार, महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम धर्म से मिली
- Claimed By : फेसबुक यूजर 'शिवम बागी हूं'
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...