नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक विदेशी लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा कि तस्वीर में नजर आ लड़की राहुल गांधी की कथित पत्नी हैं। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल हो रही पोस्ट गलत साबित होती है।
पोस्ट में कहा गया, ‘वाह रे राहुल गांधी, चुपके चुपके शादी,,कर दिया कमाल,, शादी को हो गये 16शाल,,14का नियाक 10की लड़की,, भारत में चला रहा ब्र्हमचारी नोटंकी,,।’
फेसबुक पर इस पोस्ट को ‘Sagarmal Chotiya’ ने 22 अप्रैल को रात 9 बजकर 8 मिनट पर शेयर किया है। पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को 218 बार शेयर किया जा चुका है। फेसबुक के अलावा यह फोटो इसी दावे के साथ वॉट्सऐप पर भी वायरल हो रहा है।
पड़ताल की शुरुआत हमने रिवर्स इमेज से की। इस दौरान हमें पता चला कि यह तस्वीर करीब दो साल पुरानी है और अलग एवं अन्य दावे के साथ पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। रिवर्स इमेज के दौरान हमें पता चला कि यह राहुल गांधी के साथ नजर आ रही विदेशी महिला नतालिया नोरा रामोस कोहेन हैं, जो अमेरिका की मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं।
जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है, उसे नतालिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल फेसबुक और ट्विटर पर ही खुद ही अपलोड किया था।
नतालिया ने इस तस्वीर को 14 सितंबर 2017 को रात 9 बजकर 18 मिनट पर जबकि ट्विटर पर इसी दिन रात 11 बजकर 21 मिनट पर अपलोड किया। नतालिया ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात के लिए बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट का आभार जताया है।
जब हमने Berggruen Institute कीवर्ड के साथ न्यूज सर्च से इसे ढूंढा, तो हमें पता चला कि हफपोस्ट का एक आर्टिकल मिला, जिसमें राहुल गांधी और इंस्टीट्यूट के निकोलस बर्ग्रुएन की बातचीत प्रकाशित है। 29 सितंबर 2017 को इस इंटरव्यू को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्टिटर हैंडल से भी शेयर किया है।
इंस्टीट्यूट में राहुल गांधी के कार्यक्रम के वीडियो को भी देखा जा सकता है, जिसमें वह मिलिंद देवड़ा और ओवरसीज कांग्रेस प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा के साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट ने 21 सितंबर 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से द हिंदू में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में 11 सितंबर से राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे की शुरुआत हुई, जो दो हफ्ते तक चली। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर भी इसे देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने नतालिया रामोस के प्रोफाइल को खंगाला। नतालिया ने अपनी प्रोफाइल में अपना पेशा एक्टिंग बताया है। न्यूज रिपोर्ट्स के जरिए भी इसकी पुष्टि होती है। नतालिया हाउस ऑफ एनुबिस के सीजन एक और दो में लीड रो प्ले कर चुकी है। इसके अलावा वह कई सीरीज, टीवी के कार्यक्रम और फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह सत्ताधारी दल की तरफ से राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश है।
निष्कर्ष: राहुल गांधी के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि स्पेनिश मूल की अमेरिकी अभिनेत्री हैं। वायरल हो रही तस्वीर राहुल गांधी की अमेरकी यात्रा के दौरान लॉस एंजेलिस के बर्ग्रुएन इंस्टीट्यूट में हुए कार्यक्रम के दौरान की है। हमारी पड़ताल में यह वायरल हो रहा दावा फर्जी साबित होता है। राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर को गलत संदर्भ में फिर से वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।