विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राहुल गाँधी नहीं थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में राहुल गाँधी जैसे दिख रहे एक व्यक्ति को रोड साइड पर कान साफ़ कराते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये राहुल गाँधी हैं। पोस्ट के ज़रिये कई लोग उन पर तंज कास रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राहुल गाँधी नहीं थे।
फेसबुक यूजर V Monts ने वायरल करवीर को पोस्ट करते हुए लिखा: “अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है, कीड़ा कही और है”
यहां पोस्ट और उसके आर्काइव लिंक को यहाँ देखें।
विश्वास न्यूज ने इस इमेज को गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। हमें यह तस्वीर so.city पर मिली। मगर इस तस्वीर में राहुल गाँधी नहीं, कोई विदेशी व्यक्ति थे। इस खबर को 13 Mar 2016 को फाइल किया गया था।
हमें यह तस्वीर thestatesman.com पर भी 27 सितंबर, 2021 को फाइल मिली। इस तस्वीर में भी राहुल गाँधी नहीं, कोई विदेशी व्यक्ति थे।
हमने इस विषय में कांग्रेस नेता प्रणव झा से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
पड़ताल के आखिरी चरण में विश्वास न्यूज ने इस दावे को शेयर करने वाले यूजर V Monts के सोशल बैकग्राउंड की जांच की। यूजर ने अपनी जानकारी को हाइड किया हुआ है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राहुल गाँधी नहीं थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।