महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लातूर में हुई जनसभा में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर कहा था कि वे लंदन चले जाएंगे। उस कार्यक्रम के वीडियो को एडिट करके गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनको यह बोलते हुए दिखाया गया है कि वह तो लंदन चले जाएंगे और उनके बच्चे लंदन में पढ़ेंगे। उनको हिन्दुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है। इसको शेयर कर यूजर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान का है। उस समय लातूर में हुई रैली में राहुल गांधी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर कहा था कि वह तो लंदन चले जाएंगे। संबोधन के अधूरे वीडियो को शेयर कर वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रम फैलाया जा रहा है।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया। इस पर लिखा है, “अब बनाओ इसको प्रधानमंत्री, खुल्लमखुल्ला बोल रहा है ये लंदन चला जाएगा, तुम लोग यही मारो, देखो इस देशद्रोही की प्लानिंग”
वीडियो में राहुल कह रहे हैं, “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बचे तो जाकर अमरिका में पढ़ेंगे मेरा हिन्दुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपये हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा।“
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। 13 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला। वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान लातूर में हुई रैली का है। 14:57 मिनट पर राहुल कह रहे हैं, “किसान डरता है, रातभर जगा रहता है, कर्जा कैसे लौटाउंगा, नीरव मोदी मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला, मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाकर अमेरिका में पढ़ेंगे मेरा हिन्दुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, मेरे पास तो… नरेंद्र मोदी जी का तो मित्र हूं, मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा।“
इससे पता चलता है कि लातूर में हुई राहुल गांधी की रैली के वीडियो के एक हिस्से को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
इससे पहले भी यह वीडियो वायरल हो चुका है। उस समय विश्वास न्यूज ने कांग्रेस के तत्कालीन कम्युनिकेशन प्रमुख प्रणव झा से संपर्क कर उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि वीडियो लातूर में हुई रैली का है। इसमें राहुल गांधी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर यह बात कही थी। वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था। प्रेस रिलीज के अनुसार, चुनाव सात चरणों में होने थे। इनमें से पहले चरण 19 अप्रैल और दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि तीसरे चरण 7 मई का मतदान चल रहा है। इसके बाद चौथा चरण 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां 1 जून को है। 4 जून को मतगणना होगी।
चुनाव से संबंधित विश्वास न्यूज कर अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
निष्कर्ष: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लातूर में हुई जनसभा में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर कहा था कि वे लंदन चले जाएंगे। उस कार्यक्रम के वीडियो को एडिट करके गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।