X
X

Fact Check: राहुल गांधी ने नहीं कहा कि चीलें 5 साल से पीएम मोदी की वजह से बेरोज़गार हैं

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। राहुल गांधी ने चीलों का उदाहरण गंदगी के सन्दर्भ में दिया था। उन्होंने न ही चीलों को बेरोज़गार बताया था और न ही इसका कारण आरएसएस और बीजेपी को बताया था।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Feb 8, 2020 at 06:16 PM
  • Updated: Aug 29, 2020 at 04:17 PM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी को एक रैली को संबोधित करते देखा जा सकता है। वीडियो में राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है कि चीलें आसमान में इसलिए उड़ रहीं हैं, क्योंकि वह 5 साल से बेरोज़गार हैं और इसका कारण बीजेपी और आरएसएस है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। राहुल गांधी ने चीलों का उदाहरण गंदगी के सन्दर्भ में दिया था। उन्होंने न ही चीलों को बेरोज़गार बताया था और न ही इसका कारण आरएसएस और बीजेपी को बताया था।

क्या हो रहा है वायरल?

वायरल वीडियो में राहुल गांधी को एक रैली को सम्बोधित करते देखा जा सकता है। वीडियो में राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है कि चीलें आसमान में इसलिए उड़ रहीं हैं क्योंकि वह 5 साल से बेरोज़गार हैं और इसका कारण बीजेपी और आरएसएस है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है “आयु 50 साल, मिला नया माल। अब देखों पप्पू का कमाल ।। 😂😅🤣👇”

इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।

पड़ताल

वीडियो में राहुल गांधी के पीछे हमारी दिल्ली लिखा देखा जा सकता है। दिल्ली में आज चुनाव हैं। हाल में राहुल गांधी ने भी दिल्ली में कुछ चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।

हमने जांचने के लिए कांग्रेस का वेरिफाइड यूट्यूब पेज खंगाला। हमें 5 फरवरी, 2020 को अपलोडेड एक वीडियो मिला जिसमें बैकग्राउंड और राहुल गांधी के कपड़े वायरल क्लिप जैसे ही थे। हमने इस वीडियो को देखने का फैसला किया। वीडियो राहुल गांधी की कोंडली रैली का था।

इस वीडियो को पूरा देखने पर हमें पता लगा कि वायरल क्लिप में फुटेज इसी वीडियो से उठाया गया है और इधर-उधर करके चिपका कर वायरल किया गया है। 23 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में 2 मिनट से लेकर 2 मिनट 30 सेकंड तक राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है, “सबको मालूम है न कि माहौल बिगड़ गया है। इसका कारण क्या है। बहुत सारे लोग कहेंगे कि इसका कारण नरेंद्र मोदी है। इसका कारण आरएसएस है, इसका कारण बीजेपी है।” इसके बाद 3 मिनट 17 सेकंड पर राहुल गांधी को बोलते सुना जा सकता है, “पिछले 5 सालों में इन्हें रोज़गार नहीं मिल रहा है और अगर किसी भी देश में यूथ को रास्ता नहीं दिखता तो यूथ के दिल में गुस्सा पैदा होता है।” इसके बाद 9 मिनट 42 सेकंड पर राहुल गांधी बोलते हैं, “यहां पर ये चील क्यों उड़ रहे हैं। कोई बताएगा ये चील क्यों यहां घूम रहे हैं। ये जो गन्दगी है इसको हटाने के लिए कितने करोड़ रुपये लगेंगे।”

हमें राहुल गांधी की कोंडली रैली को लेकर जागरण पर एक खबर भी मिली। इस खबर को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

इन्हीं तीन क्लिपों को आगे पीछे से जोड़ कर ऐसा दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने चीलों को बेरोज़गार कहा और इसके लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार बताया है, जबकि असल में राहुल गांधी ने चीलों का उदाहरण गन्दगी के सन्दर्भ में दिया था।

इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने कांग्रेस आईटी सेल के इंचार्ज प्रणव झा से बात की। उन्होंने भी इस क्लिप को एडिटेड बताया।

इस पोस्ट को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिनमें से एक है फेसबुक यूजर अवधेश शर्मा दूदू। इस प्रोफाइल के अनुसार, यूजर राजस्थान के दूदू का रहने वाला है। इस प्रोफाइल के कुल 2,800 फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। राहुल गांधी ने चीलों का उदाहरण गंदगी के सन्दर्भ में दिया था। उन्होंने न ही चीलों को बेरोज़गार बताया था और न ही इसका कारण आरएसएस और बीजेपी को बताया था।

  • Claim Review : आयु 50 साल, मिला नया माल। अब देखों पप्पू का कमाल
  • Claimed By : अवधेश शर्मा दूदू
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later