Fact Check : राहुल गांधी की फोटो पलटकर किया जा रहा है झूठा दावा, दाएं हाथ से दी थी तिरंगे को सलामी
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर से छेड़छाड़ करके झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। दरअसल ओरिजनल तस्वीर 15 अगस्त 2011 की उस वक्त की है, जब राहुल तिरंगे को सलामी देने के लिए कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे थे।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 28, 2020 at 05:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें कथित तौर पर बाएं हाथ से तिरंगे को सलामी देते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने जब वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो हमें पता चला कि राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर को फ्लिप करके झूठे दावे के साथ कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। जिस तस्वीर को छेड़छाड़ करके वायरल किया जा रहा है, वह 15 अगस्त 2011 की है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पर कई यूजर्स राहुल गांधी की फर्जी तस्वीर को झूठे दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं : ”यह वो महान नेता हैं, जिन्हें यह भी नहीं मालूम के सलामी किस हाथ से देते हैं और यह देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है।”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को Yandex टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। हमें ndtv.com की वेबसाइट पर एक काफी पुरानी खबर मिली। 15 अगस्त 2011 को पब्लिश इस खबर में राहुल गांधी की ओरिजनल फोटो पब्लिश की गई थी। इसमें राहुल को दाएं हाथ से सलामी देते हुए देखा जा सकता है। खबर में बताया गया है कि कांग्रेस मुख्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ था। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
एनडीटीवी की खबर में कहीं भी फोटोग्राफर का नाम नहीं दिया हुआ था, इसलिए हमें यह जानना था कि ओरिजनल तस्वीर को किसने क्लिक की थी। इसलिए हमने सर्च को आगे बढ़ाया। हमें आखिरकार gettyimages की वेबसाइट पर ओरिजनल तस्वीर मिली। इस तस्वीर को इंडिया टूडे ग्रुप के प्रवीण नेगी ने क्लिक की थी। गेट्टी पर मौजूद राहुल गांधी की तस्वीर में बताया गया कि 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिव राहुल गांधी। इस खबर को 15 अगस्त 2011 में पब्लिश किया गया था। ओरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।
इसके बाद हमने कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की वायरल फोटो को देखकर कोई भी आसानी से बता सकता है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। यह तस्वीर पहले भी कई बार वायरल की जा चुकी है।
अंत में विश्वास न्यूज ने उस फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की, जिसने राहुल गांधी की फर्जी तस्वीर को झूठे दावे के साथ शेयर किया। हमें पता चला कि Zee News Global Fans नाम के इस पेज को चार लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज पर कांग्रेस को निशाना साधते हुए अधिकांश पोस्ट अपलोड की जाती है।
ये भी पढ़ें
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर से छेड़छाड़ करके झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। दरअसल ओरिजनल तस्वीर 15 अगस्त 2011 की उस वक्त की है, जब राहुल तिरंगे को सलामी देने के लिए कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे थे।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बाएं हाथ से तिरंगे को किया सलाम
- Claimed By : फेसबुक पेज Zee News Global Fans
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...