विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार करते लोगों का वायरल वीडियो पंजाब नहीं, हरियाणा का है, जिसे पंजाब का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को माइक से सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील करते हुए सुना जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रचार करते लोगों का यह वीडियो पंजाब का है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पंजाब का नहीं है, बल्कि हरियाणा का है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘Rajeev Singh Kamboj‘ ने 16 मई को वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “पंजाब में आम आदमी पार्टी के विरोध में लाउड स्पीकर लगाकर लोग सड़कों पर उतरे।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो में नजर आ रहे बोर्ड को लेकर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो में दिख रहा बोर्ड मिला। 9 नवंबर 2022 को प्रकाशित खबर में बताया गया,ये तस्वीर आदमपुर के गांव खैरमपुर में स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ कमेटी द्वारा शिक्षकों की कमी को लेकर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर दिए जा रहे धरने की है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो ‘आदमपुर आप विरोध’ कीवर्ड से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो ‘Karnal News Wala’ नाम के फेसबुक यूजर ने 1 नवंबर 2022 को वायरल वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे हरियाणा के आदमपुर का बताया है। वीडियो में वही आदमी दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में हैं।
पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय इसे गुजरात में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार का बताकर शेयर किया गया था। हमने वीडियो को लेकर वायरल वीडियो को लेकर दैनिक जागरण के हिसार रिपोर्टर मनोज कौशिक के साथ बात की थी। उन्होंने बताया था कि वीडियो हरियाणा खैरमपुर का है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि फेसबुक पर यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को करनाल का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार करते लोगों का वायरल वीडियो पंजाब नहीं, हरियाणा का है, जिसे पंजाब का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।