विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो वाले भजन में पीएम मोदी की नहीं, बल्कि संत प्रेम भूषण जी महाराज की आवाज है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भजन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके ऑडियो में किसी गायक को ‘नर शरीर रे अनमोल प्राणी’ भजन गाते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल भजन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाया है। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की। यह पूरी तरह फर्जी निकला। वायरल वीडियो में ऑडियो प्रेम भूषण जी महाराज नाम के एक संत की है। इस वीडियो का पीएम मोदी से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर गोपी दत्त आकाश ने 17 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘अगर आप को मालूम हो जाए कि यह देवी भजन कौन गा रहा है तो आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे! यह और कोई नहीं है, यह हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। धन्य है वह देश जहाँ का प्रधानमंत्री ऐसी धार्मिक आस्था व संस्कृति को जानने और समझने वाला हो…बहुत ही गर्व की बात है। एकदम प्रोफेशनल सिंगर की तरह गाया है।’
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस वीडियो को इससे मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट और वीडियो के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले वायरल वीडियो वाले भजन की पंक्तियों को यूट्यूब पर टाइप करके सर्च किया। ‘नर शरीर रे अनमोल प्राणी’ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो की आवाज वायरल वीडियो जैसी ही थी। वीडियो को पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
वीडियो के शीर्षक में हमें एक मोबाइल नंबर नजर आया। इस वीडियो पर संपर्क करने पर हमारी बात शिवम से हुई। शिवम प्रेम भूषण जी महाराज के मैनेजमेंट का काम देखते हैं। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में महाराज जी की ही आवाज है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर गोपी दत्त आकाश की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 11615 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो वाले भजन में पीएम मोदी की नहीं, बल्कि संत प्रेम भूषण जी महाराज की आवाज है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।