Fact Check: ‘वोट नहीं तो कोरोना वैक्सीन नहीं’ का दावा करने वाली पोस्ट भ्रामक

वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक है। बीजेपी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय मंत्री ने सभी भारतीयों के लिए फ्री कोविड-19 वैक्सीन की घोषणा की है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं करेंगे उन्हें कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में नहीं मिलेगी। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ है।

क्या हो रहा है वायरल

पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जाने लगी, जिसमें अंग्रेजी में कुछ टेक्स्ट लिखे गए हैं। इनका हिंदी में मतलब है, ‘वोट नहीं तो वैक्सीन नहीं? … जो लोग बीजेपी को वोट करते हैं उन्हें मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। अगर वोट नहीं करते तो नहीं मिलेगी।’ इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

कई दूसरे यूजर ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट में ऐसे ही दावे किए हैं।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने बिहार चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर इंटरनेट पर पड़ताल की। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केंद्रीय वित्त् मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 22 अक्टूबर, गुरुवार को पटना में बड़ी घोषणा की है। उन्हों ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के चार तरह के वैक्सी न बनाए गए हैं। एक बार जब इन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पा दन शुरू हो जाएगा तब बिहार में यह सारे लोगों को मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने यह घोषणा बिहार विधान सभा चुनाव से पहले पटना में बीजेपी का संकल्पफ पत्र जारी करने के पहले की।’

विपक्षी दलों की तरफ से हुई आलोचना के बाद निर्मला सीतारमण ने इस घोषणा को लेकर बयान भी जारी किया था। 24 अक्टूबर को दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाजपा के बिहार चुनाव घोषणापत्र में मुफ्त कोविड टीके के वादे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचना के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि यह घोषणा बिल्कुल ठीक है। कोई पार्टी इस बात की घोषणा कर सकती है कि वह सत्ता में आने पर क्या करना चाहती है।’

विश्वास न्यूज ने इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से संपर्क किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटिंग का कोविड-19 वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है। बग्गा ने बताया, ‘सीतरमण जी ने ये घोषणा स्टेट बीजेपी लीडर के तौर पर की। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की है कि कोविड वैक्सीन सभी भारतीयों के लिए फ्री होगी।’

विश्वास न्यूज को जागरण जोश की एक रिपोर्ट मिली। इसमें केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी के हवाले से कहा गया है कि सभी भारतीयों को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त मिलेगी।

हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज की सोशल स्कैनिंग की। फैक्ट चेक किए जाने तक अनऑफिशियल कन्हैया कुमार नाम के इस पेज के 159493 फॉलोअर्स थे।

निष्कर्ष: वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक है। बीजेपी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय मंत्री ने सभी भारतीयों के लिए फ्री कोविड-19 वैक्सीन की घोषणा की है।

पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट