Fact Check: बाइक चोरी के केस में नहीं हुई है भाजपा सदस्यों की गिरफ़्तारी, वायरल दावा फर्जी है

Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। न्यूज 7 वेब टीम ने इस दावे का खंडन किया, और कहा कि वायरल न्यूज़ कार्ड एडिटेड है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। तमिल भाषा के क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल का एक न्यूज़ कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बाइक चोरी में शामिल होने के लिए पुलिस ने तीन भाजपा सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। न्यूज 7 वेब टीम ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि वायरल न्यूज़ कार्ड एडिटेड है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

चोरी किये गए दो पहिया वाहनों की तस्वीर के साथ एक न्यूज़ कार्ड में कहा गया है कि पुलिस ने भाजपा के तीन सदस्यों को 15 लाख रुपये की 10 चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।

इस पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

हमने Google रिवर्स इमेज सर्च टूल का उपयोग करके इंटरनेट पर इस वायरल न्यूज़ कार्ड की खोज की। हमें 3 अक्टूबर 2020 को News7 चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में यह न्यूज़ कार्ड मिला। हालांकि, इस न्यूज़ कार्ड में बीजेपी नेताओं का ज़िक्र नहीं था।

अख़बार द हिन्दू की एक खबर के अनुसार, “नुंगमबक्कम पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर बाइक चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान यह बताई है। ए मोहम्मद शफी, 27 मल्लीपट्टनम, तंजावुर जिले; डी सिबी, 23, केरल ; और विरुधुनगर जिले के 36 वर्षीय अमीरजान। इन आरोपियों के पास से 15 लाख की अनुमानित 10 बाइकें बरामद की गईं।”

पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने न्यूज 7 वेब टीम के निरुबन से संपर्क किया। उन्होंने बताया किसी ने समाचार कार्ड को एडिट किया है। पोस्ट फर्जी है।”

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होने हैं और इनके नतीजे 2 मई को आएंगे। इसके चलते इंटरनेट पर कई फर्जी पोस्ट वायरल हो रहीं हैं। Vishvas News ने पहले भी ऐसे कई दावों को फैक्ट चेक किया है।

पोस्ट को साझा करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि वह तिरुवरूर जिले से है और अक्टूबर 2013 से फेसबुक पर सक्रिय है।

Read in English here.

निष्कर्ष: Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। न्यूज 7 वेब टीम ने इस दावे का खंडन किया, और कहा कि वायरल न्यूज़ कार्ड एडिटेड है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट