विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी के अधूरी क्लिप को फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। मोदी ने 2019 में राजस्थान के टोंक में एक चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के कथन को कहा था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के मकसद से सोशल मीडिया में एक क्लिप वायरल हो रही है। नौ सेकंड की इस क्लिप को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी खुद को पठान का बच्चा बोलते हुए कह रहे हैं कि मैं पठान का बच्चा हूं। मैं सच्चा बोलता हूं। सच्चा करता हूं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। वायरल क्लिप के साथ किया गया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। फरवरी 2019 में राजस्थान के टोंक में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के संदर्भ में उक्त बात कही थी। जिसे कुछ लोग फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Naba Kishore Singh ने 26 जून को एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा : ‘मैं पठान का बच्चा हूँ मेँ सच्चा बोलता हूँ सच्चा करता हूँ।’
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट में लिखी गई बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई अन्य यूजर्स ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप की सच्चाई जानने के लिए संबंधित कीवर्ड के जरिए गूगल सर्च शुरू किया। खोज के दौरान पता चला कि पीएम मोदी की यह क्लिप वर्ष 2019 में भी वायरल हो चुकी है। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप से कीफ्रेम्स निकाल कर उसे गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल वीडियो हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 23 फरवरी 2019 को अपलोड इस वीडियो में प्रधानमंत्री पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में बात कर रहे थे। पीएम ने वीडियो में कहा, ‘उन्होंने मुझे एक बात और भी बताई थी। मोदी जी, मैं पठान का बच्चा हूं। सच्चा बोलता हूं। सच्चा करता हूं। आज पाकिस्तान के इन शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है।’
वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पीएम के भाषण के अधूरे हिस्से को गलत दावों के साथ वायरल कर दिया। पूरा वीडियो यहां देखें।
वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि पीएम मोदी ने इमरान खान के संदर्भ वाली बात राजस्थान के टोंक में एक रैली के दौरान कही थीं।
सर्च के दौरान नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर हमें रैली से जुड़ी बड़ा वीडियो मिला। इस वीडियो के 19:30 मिनट में नरेंद्र मोदी को इमरान खान की बात करते हुए वायरल वीडियो के कंटेंट को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए वायरल वीडियो अधूरा है। 2019 में पीएम चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए टोंक आए थे। वहां इमरान खान का जिक्र करते हुए पीएम ने उनके संदर्भ में यह बात कही थी।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर नबा किशोर सिंह की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि इन्हें 2475 लोग फॉलो करते हैं। यूजर के 1800 से ज्यादा फ्रेंड हैं। ये ओडिशा के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पीएम मोदी के अधूरी क्लिप को फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। मोदी ने 2019 में राजस्थान के टोंक में एक चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के कथन को कहा था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।