विश्वास न्यूज ने पीएम मोदी के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम को एक पेन का उपयोग प्वाइंटर के रूप में करते हुए उन्हें एक नोटबुक से कुछ पढ़ते हुए देखा जा सकता है। फिर वीडियो में थोड़ी देर में वो कुछ लिखते हुए भी नजर आते है। इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को लिखना नहीं आता है। इसलिए उन्होंने विजिटर बुक में लिखने का नाटक किया। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।
फेसबुक यूजर Md Mokarram Ansari (moku) ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “मैं हवा में लिखता हूँ.. पता नहीं क्या लिखता हूँ। अरे कोई अंधभगत बुला के पढ़वाओ रै उनके DU से BA और गुजरात युनिवर्सिटी से MA किये अनपढ़ पापा जी आखिर लिखना क्या चाह रहे हैं… तभी मैं सोचू 12 के बाद इंटर में दाखिला क्यूँ करवा रहे है ये सब का।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें असली वीडियो 16 फरवरी 2022 को अपलोड मिला। असली वीडियो में 7 मिनट 43 सेकंड पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी विजिटर बुक में पहले से लिखे कुछ संदेशों को पढ़ते हैं, फिर बुक में कुछ लिखकर साइन करते हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 16 फरवरी 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर का है। दरअसल रविदास जयंती के मौके पर पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए रविदास मंदिर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस इवेंट को कवर करने वाले दिल्ली दैनिक जागरण के ब्यूरो इंचार्ज नेमिष हेमंत से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखा था और साथ ही साइन भी किया था। उन्होंने हमारे साथ विजिटर बुक की तस्वीरों को भी शेयर किया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने विजिटर बुक में लिखा है, ‘महान संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनकी इस पावन स्थली पर शीश झुकाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज के इस विशेष दिन उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कृतार्थ हुआ। जात-पात, छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाज से दूर करने के लिए समर्पित उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’
विश्वास न्यूज ने जांच के आखिरी चरण में उस प्रोफाइल की पृष्ठभूमि की जांच की, जिसने वायरल पोस्ट को साझा किया था। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर 196 फॉलोअर्स मौजूद हैं। Md Mokarram Ansari (moku) झारखंड के जामतारा शहर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पीएम मोदी के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश लिखकर साइन किया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।