X
X

Fact Check: सूरत में PM Modi के रोड शो में केजरीवाल के नारे लगने वाला यह वीडियो एडिटेड

Gujarat Election 2022 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है। ओरिजनल वीडियो क्लिप में मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में केजरीवाल-केजरीवाल की साउंड को एडिटिंग टूल्स की मदद से जोड़ा गया है।

pm modi fake viral video

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022)में नेताओं की रैलियों और भाषणों का दौर अपने चरम पर है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी दुष्‍प्रचार और फर्जी खबरें वायरल की जा रही हैं। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो की क्लिप को वायरल कर रहे हैं। इसमें केजरीवाल के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी के रोड शो के इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में नारेबाजी लग रही है।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी के रोड शो का यह वायरल वीडियो एडिटेड है। ओरिजनल वीडियो में मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। गुजरात चुनाव के दौरान इस वीडियो को दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर आजाद अली (आर्काइव लिंक) ने 28 नवंबर को 25 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री Narendra Modi के सामने लगे केजरीवाल-केजरीवाल के नारे ओ भाई साहब…यह है #गुजरात के सूरत में मोदी के रोड शो का सबसे शानदार वीडियो।

ट्विटर यूजर @AAP4Dehradun (आर्काइव लिंक) ने भी 28 नवंबर को इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया।

https://twitter.com/AAP4Dehradun/status/1597173034108219392

पड़ताल

गुजरात चुनाव 2022 के दौरान पीएम मोदी के रोड शो के नाम पर वायरल किए जा रहे वीडियो की हमने पड़ताल कीवर्ड के जरिए फेसबुक और ट्विटर पर सर्च से की। फेसबुक यूजर ‘अमरेश गुप्ता उमंग‘ (आर्काइव लिंक) ने वीडियो को शेयर किया। इसमें पीएम मोदी के रोड शो को देखा जा सकता है। वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से मिलता-जुलता है, बस इसमें ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ की जगह ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। इसके साथ में लिखा है कि पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में रोड शो निकाला।

ट्विटर यूजर News Arena India (आर्काइव लिंक) की प्रोफाइल पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है। 27 नवंबर को अपलोड इस वीडियो में भी मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। इसके अनुसार, वीडियो सूरत में मोदी के रोड शो का है।

यूट्यूब चैनल नरेंद्र मोदी पर इस पूरे रोड शो की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। 5.40 मिनट के बाद वायरल वीडियो को अलग एंगल से देखा जा सकता है। हालांकि, इसमें बैकग्राउंड में कमेंट्री चल रही है लेकिन कुछ जगह पर मोदी- मोदी के नारों को साफ सुना जा सकता है।

28 नवंबर को आज तक के यूट्यूब चैनल पर भी पीएम मोदी के सूरत रोड शो की वीडियो न्यूज अपलोड की गई है। इसके मुताबिक, पीएम ने सूरत में 27 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उन्हें देखने इस दौरान काफी भीड़ उमड़ी। इसमें भी वायरल वीडियो के कुछ हिस्से को अलग एंगल से देखा जा सकता है। इसमें भी मोदी-मोदी के नारे सुन सकते हैं।

29 नवंबर को जागरण डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा। इस दिन 89 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि दूसरे राउंड में 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

वायरल दावे की अधिक पुष्टि के लिए हमने गुजरात दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उनका कहना है, ‘इसमें बैकग्राउंड आवाज एडिट करके जोड़ी गई है। यह एडिटेड वीडियो है।

पीएम मोदी के एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘आजाद अली‘ को हमने स्कैन किया। 24 मई 2018 को बने इस पेज के करीब 142 हजार फॉलोअर्स हैं। यह पेज एक राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रेरित है।

चुनाव 2022 से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष: Gujarat Election 2022 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है। ओरिजनल वीडियो क्लिप में मोदी-मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में केजरीवाल-केजरीवाल की साउंड को एडिटिंग टूल्स की मदद से जोड़ा गया है।

  • Claim Review : पीएम मोदी के रोड शो के इस वीडियो में केजरीवाल के समर्थन में नारे लगे।
  • Claimed By : FB User- Azad Ali
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later