Fact Check : PM नहीं गए बागेश्वर धाम, गुजरात के पुराने वीडियो को एडिट कर किया गया वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने का वायरल दावा दावा फर्जी निकला। वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे एडिटिंग टूल्स की मदद से तैयार किया गया है। साल 2022 में पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए गुजरात में मोधेश्वरी माता मंदिर गए थे। इसी वीडियो की एक क्लिप को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Aug 29, 2023 at 03:32 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की पोस्ट वायरल होती रहती है। कभी किसी एक्टर तो कभी किसी नेता के दौरे की फर्जी तस्वीरें और वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाने का प्रयास किया जाता है। अब एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंच कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे एडिटिंग टूल्स की मदद से तैयार किया गया है। साल 2022 में पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए गुजरात में मोधेश्वरी माता मंदिर गए थे। इसी वीडियो की एक क्लिप को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘मोदी गेमिंग’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे PM मोदी, महाराज भी हुए प्रसन्न।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने पीएम मोदी और बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई भी पोस्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से सर्च किया। हमें असली वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर मिला। वीडियो को 9 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “पीएम मोदी का यह वीडियो गुजरात में मोधेश्वरी माता मंदिर का है। जब वो पूजा-अर्चना करने के लिए वहां पर पहुंचे थे।”
जांच के दौरान हमें इससे जुड़ी कई तस्वीरें पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। तस्वीरों को 9 अक्टूबर 2022 को शेयर करते हुए गुजरात के मोढेरा स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर के दौरान पूजा-अर्चना का बताया गया है।
हमने नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ भरत शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “वायरल दावा गलत है। पीएम मोदी अभी तक बागेश्वर धाम नहीं आए हैं।”
पहले भी ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी पोस्ट को ही शेयर करते है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने का वायरल दावा दावा फर्जी निकला। वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे एडिटिंग टूल्स की मदद से तैयार किया गया है। साल 2022 में पीएम मोदी पूजा-अर्चना करने के लिए गुजरात में मोधेश्वरी माता मंदिर गए थे। इसी वीडियो की एक क्लिप को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे PM मोदी, महाराज भी हुए प्रसन्न।
- Claimed By : फेसबुक यूजर मोदी गेमिंग
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...