Fact Check: ओडिशा CM के शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले PM मोदी के बैठने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही अपनी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठने का दावा गलत है। वे राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद ही अपनी सीट पर बैठे थे। राष्ट्रगान खत्म होने के तुरंत बाद ओडिशा का राजकीय गान बजने लगा था, जब पीएम अपनी सीट पर बैठे। हालांकि, जैसे ही उन्हें बताया गया, वे अपनी जगह पर फिर से खड़े हो गए।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 18, 2024 at 07:14 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 24 की मतगणना के साथ ही ओडिशा समेत अन्य राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सफल रही है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। इसी शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इसे गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो ऑल्टर्ड क्लिप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान की धुन बजने तक खड़े रहे और उसके समाप्त होने के बाद बैठे। इसके तुरंत बाद ओडिशा का राजकीय गान शुरू हुआ और जब इस बारे में प्रधानमंत्री को बताया गया तो वे फिर से अपनी जगह पर खड़े हो गए।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Omparkash Hùdda’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “बैठने की इतनी जल्दी है कि राष्ट्रगान खत्म भी नहीं हुआ और सत्ता की सनक मे कुर्सी को ही सब कुछ मान बैठा आदमी बीच मे हीं बैठ गये !!
भक्तों जय श्री राम लिखे बिना कोई आगे नहीं जायेगा।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप हिंदी न्यूज चैनल का क्लिप है, जिसके मुताबिक यह ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो है। न्यूज सर्च में हमें कई वीडियो रिपोर्ट्स मिली, जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण किया गया था।
सीएनएन न्यूज18 के वीडियो रिपोर्ट्स में 20.44/2.28/59 से 21.32/2.28.59 के बीच राष्ट्रगान पर प्रधानमंत्री समेत मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को अपनी सीट पर खड़ा देखा जा सकता है। राष्ट्रगान के खत्म होने के साथ ही लोगों का अभिवादन कर पीएम अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं। उनके साथ कुछ अन्य नेता भी अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं।
इसके तत्काल बाद ओडिशा का राज्य धुन बजने लगता है और जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में बताया जाता है, वे अपने आसन पर खड़े हो जाते हैं।
न्यूज सर्च में हमें ‘आज तक’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ ऑरिजिनल वीडियो बुलेटिन मिला, जिसके एडिटेड क्लिप को फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसमें भी साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री समेत अन्य नेता राष्ट्रगान की धुन खत्म होने तक खड़े रहते हैं।
गौरतलब है कि चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 12 जून को बीजेपी के मोहन चरण माझी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने ओडिशा के पत्रकार और फैक्ट चेकर हरिहर पांडा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रगान की धुन खत्म होने तक अपनी जगह पर खड़े रहे और उसके समाप्त होने के बाद अपनी सीट पर बैठे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के बाद ओडिशा का राजकीय गान बजने लगा था, जब पीएम अपनी सीट पर बैठे। हालांकि, जैसे ही उन्हें बताया गया, वे अपनी जगह पर फिर से खड़े हो गए।
गौरतलब है कि ओडिशा का राजकीय गीत ‘वंदे उत्कल जननी’ है। वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 10 हजार लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही अपनी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठने का दावा गलत है। वे राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद ही अपनी सीट पर बैठे थे। राष्ट्रगान खत्म होने के तुरंत बाद ओडिशा का राजकीय गान बजने लगा था, जब पीएम अपनी सीट पर बैठे। हालांकि, जैसे ही उन्हें बताया गया, वे अपनी जगह पर फिर से खड़े हो गए।
- Claim Review : ओडिशा के CM के शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही अपनी सीट पर बैठ गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- Claimed By : FB User-Omparkash Hùdda
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...