Fact Check: कन्हैया कुमार के पैरोडी अकाउंट से की गई है पीएम मोदी के जन्मदिन पर तंज कसने वाली पोस्ट
पीएम मोदी के जन्मदिन पर तंज कसने वाली वायरल पोस्ट कन्हैया कुमार के नाम से एक्स पर बने पैरोडी अकाउंट से की गई है। यह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का असली अकाउंट नहीं है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Sep 18, 2023 at 02:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश और विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने उनको शुभकामनाएं दी। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने वाली युवतियों पर तंज कसते हुए एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसकी प्रोफाइल पिक में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की तस्वीर लगी हुई है और यूजर नेम भी कन्हैया कुमार लिखा हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कन्हैया कुमार पर निशाना साध रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर की गई पोस्ट कन्हैया कुमार के पैरोडी अकाउंट से की गई है, असली हैंडल से नहीं। इसे बिना जांचे-परखे यूजर्स कन्हैया कुमार के असली हैंडल से की गई पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं। कन्हैया कुमार का असली एक्स अकाउंट @kanhaiyakumar है, जबकि वायरल पोस्ट @KanhaiyyaKumar से की गई है।
क्या है वायरल पोस्ट
एक्स यूजर ‘Kanhaiya Kumar’ (आर्काइव लिंक) ने 17 सितंबर को पोस्ट किया,
“जो लड़कियां नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही हैं,
उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा पति मिले”
फेसबुक यूजर ‘प्रदीप कुमार प्राश‘ (आर्काइव लिंक) ने 18 सितंबर को इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा,
“ये हैं I.N.D.I.A. समूह के नेता कन्हैया कुमार। विरोध करने के चक्कर में देश की माँ बहनों की इज्जत नहीं कर सकता और सरकार बदलने को चले हैं।”
पड़ताल
वायरल पोस्ट की जांच के लिए हमने सबसे पहले इसके एक्स अकाउंट @KanhaiyyaKumar को स्कैन किया। इसके बायो में लिखा है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। असली कन्हैया कुमार नहीं। मई 2020 में बने इस अकाउंट के करीब 80 हजार फॉलोअर्स हैं।
हमने इस अकाउंट के बारे में वेकैब मशीन पर भी चेक किया, लेकिन कोई पुराना स्क्रीनशॉट नहीं मिला।
इसके बाद हमने कन्हैया कुमार के असली एक्स हैंडल को सर्च किया। उनका असली अकाउंट @kanhaiyakumar है। जून 2014 में बने इस अकाउंट के करीब 41 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके बायो में लिखा है, “All India Congress Committee Incharge, NSUI. Former President of JNU Students’ Union; Author- ‘From Bihar to Tihar’”। इसमें कन्हैया कुमार के वेरिफाइड फेसबुक पेज का लिंक भी दिया गया है। इस अकाउंट से 16 सितंबर के बाद कोई पोस्ट नहीं की गई है।
इसके ब्लू टिक की जानकारी के लिए हमने ब्लू टिक पर क्लिक किया। इससे पता चला क यह अकाउंट मार्च 2018 से वेरिफाइड है।
वायरल पोस्ट वाले अकाउंट और कन्हैया कुमार के असली एक्स हैंडल को देखने से पता चलत है कि दोनों में प्रोफाइल पिक और यूजर नेम एक ही हैं, लेकिन यूजर आईडी में एक शब्द का फर्क है। वायरल पोस्ट की यूजर आईडी @KanhaiyyaKumar है, जबकि असली एक्स हैंडल की @kanhaiyakumar है। मतलब पैरोडी अकाउंट में एक ‘y’ ज्यादा है।
इस बारे में हमने दैनिक जागरण पटना के स्टेट ब्यूरो हेड अरविंद शर्मा से बात की। उनका कहना है, “वायरल पोस्ट के अकाउंट पर लिखा हुआ है कि यह कन्हैया कुमार के नाम से बना फर्जी अकाउंट है। यह असली नहीं है।“
इससे पहले इसी तरह से गायक सोनू निगम के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बने पैरोडी अकाउंट से शाहरुख खान की जवान मूवी को लेकर पोस्ट की गई थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला था कि सोनू निगम काफी साल से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सक्रिय ही नहीं हैं। बिना जांचें यूजर्स उसे असली समझकर कमेंट कर रहे थे।
अंत में कन्हैया कुमार के पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके अनुसार, वह पटना से संबंध रखते हैं और अहमदाबाद में रहते हैं। उनको 768 यूजर्स फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: पीएम मोदी के जन्मदिन पर तंज कसने वाली वायरल पोस्ट कन्हैया कुमार के नाम से एक्स पर बने पैरोडी अकाउंट से की गई है। यह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का असली अकाउंट नहीं है।
- Claim Review : कन्हैया कुमार ने की पोस्ट, पीएम मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाने वाली युवतियों को नरेंद्र मोदी जैसा पति मिले
- Claimed By : FB User- प्रदीप कुमार प्राश
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...