पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की धार्मिक टोपी पहने हुए यह तस्वीर फेक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने गए पीएम मोदी और शाह की तस्वीर को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें पीएम और गृहमंत्री को धार्मिक टोपी पहने हुए दिखाया गया है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सत्ता में आने के लिए पीएम मोदी और शाह ने धार्मिक टोपी पहनी है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि धार्मिक टोपी पहने हुए पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर उस समय की है, जब वे पूर्व केंद्रीय मंत्री अमित जेटली के घर पर उनके परिवार को सांत्वना देने गए थे। इसमें दोनों ने टोपी नहीं पहने हुई थी।
फेसबुक यूजर Randhir Yadav (आर्काइव लिंक) ने 18 जून को तस्वीर को शेयर किया है। इस पर लिखा है, “सत्ता पहनने की ऐसी मजबूरी, टोपी पहननी पड़ रही है।“
वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने इसे गूगल लेंस की मदद से इसे सर्च किया। इससे मिलती-जुलती तस्वीर हमें बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर 17 सितंबर 2019 को छपी खबर में मिली। इसमें दोनों के पीएम मोदी और अमित शाह के सिर पर धार्मिक टोपी नहीं है।
न्यूज 18 की वेबसाइट पर 28 अगस्त 2019 को एक फोटो गैलरी छपी है। इसमें भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर को देखा गया है। फोटो का क्रेडिट पीटीआई को दिया गया है। इसका कैप्शन लिखा है, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार के सदस्यों को नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।
न्यूज में इस्तेमाल की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर में बस टोपी का अंतर है।
इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
इससे पहले भी यह तस्वीर इसी तरह के दावे के साथ वायरल हो चुकी है। उस समय विश्वास न्यूज ने भाजपा के यूपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बात की थी। उन्होंने इस तस्वीर को फेक बताया था।
एडिटेड फोटो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के करीब 6900 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की धार्मिक टोपी पहने हुए यह तस्वीर फेक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने गए पीएम मोदी और शाह की तस्वीर को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।