विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर में नजर आ रहा शख्स सचिन नहीं, बल्कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी का PRO नितेश सिंह तोमर है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के पिलखुवा में हमला हुआ। इसी से जुड़ी एक पोस्ट इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक शख्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सांसद महेश शर्मा के साथ खड़ा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह शख्स असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाला आरोपी सचिन है। विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर में नजर आ रहा शख्स सचिन नहीं, बल्कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का PRO नितेश सिंह तोमर है।
फेसबुक यूजर Amit Yadav ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि हिन्दू शेर सचिन जिसने ओवैसी पर गोली चलाई थी। बीजेपी मेम्बर अब योगी की गर्मी नही निकलेगी अब नही बोलेंगे। हिंदू धर्म को हमेशा से बदनाम करने का काम किया है।। #10मार्चभाजपासाफ
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावे को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट Nitesh Singh Tomar नामक ट्विटर अकाउंट पर मिला। Nitesh Singh Tomar ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, मैं नितेश सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी का PRO हूं मेरी फोटो को सचिन हिंदू के नाम से प्रसारित कर मेरी छवि को खराब करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।चुनाव के समय ऐसा करने वालों की मैं भत्सर्ना करता हूँ। @Uppolice कृपया ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करे
अधिक जानकारी के लिए हमने मुरादाबाद के दैनिक जागरण के पत्रकार तरुण कुमार की मदद से Nitesh Singh Tomar से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर सचिन की नहीं, बल्कि मेरी है और मैं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का PRO हूं। यह तस्वीर साल 2017 की है। 5 साल पहले मेरी मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकाल हुई थी, ये तस्वीर उसी दौरान की है। जिसे अब लोग भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीर को गलत संदर्भ में शेयर कर रहे हैं, मैं उन्हें लीगल नोटिस देनी की तैयारी कर रहा हूं। इसे लेकर मैं अपने वकीलों से लगातार बातचीत कर रहा हूं। जल्द ही मैं इस पर एफआईआर भी दर्ज करवाने वाला हूं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवैसी पर हमले के बाद रात को ही पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी सचिन तथा शुभम को गिरफ्तार कर लिया था। फिर अगले दिन शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। फेसबुक पर Amit Yadav को 6 सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर फेसबुक पर जनवरी 2018 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि वायरल दावा गलत है। तस्वीर में नजर आ रहा शख्स सचिन नहीं, बल्कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी का PRO नितेश सिंह तोमर है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।