X
X

Fact Check: बंदूकों वाली तस्वीर में एडिट करके ऊपर से चिपकाई गई है सक्षम महाराज की तस्वीर

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। बंदूकों की एक तस्वीर में एडिट करके ऊपर से सक्षम जी महाराज नाम के एक धर्मगुरु की तस्वीर चिपकायी गई है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक सोफे पर बहुत-सी बंदूकें रखी है और इसी सोफे पर एक भगवा रंग का कुर्ता और रुद्राक्ष की माला पहने एक व्यक्ति बैठे हैं। सामने टेबल पर भी बहुत-सी बंदूकें रखी हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति हिन्दू धर्मगुरु सक्षम जी महाराज हैं। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। एडिटिंग टूल्स की मदद से बंदूकों की एक तस्वीर पर सक्षम महाराज की तस्वीर चिपकाई गई है।

क्या हो रहा है वायरल?

वायरल तस्वीर में एक सोफे पर बहुत-सी बंदूकें रखी है और इसी सोफे पर एक भगवा रंग का कुर्ता और रुद्राक्ष की माला पहने एक व्यक्ति बैठे हैं। सामने टेबल पर भी बहुत-ही बंदूकें रखी हैं। वायरल तस्वीर के ऊपर लिखा है, “संत सताए 3 मिटे, धन गौरव और वंश। ना मानो तो देख लो रावण, कौरव, कंस। सक्षम जी महाराज।”

इस पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमारे सामने gunssmith.tumblr.com का एक पेज खुला, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था। इस तस्वीर में सोफे पर रखी बंदूकें और टेबल पर रखी बंदूके तो थीं मगर सोफे पर कोई बैठा नहीं था। इस तस्वीर को 3 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था।

बंदूकों की इस तस्वीर को पहले भी गलत संदर्भ में वायरल किया जाता रहा है। विश्वास न्यूज़ ने पहले भी बंदूकों की इस तस्वीर की पड़ताल की थी और पाया था कि यह तस्वीर भारत की नहीं है।

वायरल तस्वीर में सक्षम महाराज का ज़िक्र है इसलिए हमने सक्षम जी महाराज को गूगल पर ढूंढा। हमें फेसबुक पर सक्षम गिरी महाराज नाम का एक फेसबुक पेज मिला, जिसके जरिए हम सक्षम महाराज को फोन पर संपर्क करने में सफल रहे।

हमसे फ़ोन पर बात करते हुए सक्षम जी महाराज ने बताया, “इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति मैं ही हूँ मगर तस्वीर का बैकग्राउंड बदला गया है। बदूकों की एक तस्वीर के ऊपर फोटोशॉप की मदद से मेरी तस्वीर चिपकायी गयी है। यह तस्वीर मेरे किसी अनुयायी ने खींची थी, जिसे कुछ शरारती तत्वों ने एडिट करके वायरल कर दिया। मेरे पास यह विशेष तस्वीर तो नहीं मगर उसी समय की इन्हीं वस्त्रों में और तस्वीरें हैं।” सक्षम महाराज द्वारा शेयर की गयी तस्वीरें नीचे देखी जा सकती हैं।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Dinesh Soni Dinesh Soni नाम का एक फेसबुक प्रोफाइल। इस प्रोफाइल को मई 2017 में बनाया गया था। इस प्रोफाइल की बाकी सारी इन्फॉर्मेशन हाइड की गई है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। बंदूकों की एक तस्वीर में एडिट करके ऊपर से सक्षम जी महाराज नाम के एक धर्मगुरु की तस्वीर चिपकायी गई है।

  • Claim Review : Hindu religious leader Saksham Maharaj with guns
  • Claimed By : Dinesh Soni Dinesh Soni
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later