Fact Check : कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर की तस्वीर को भ्रामक दावों के साथ किया गया वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम स्थल को सजाया गया था।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 17, 2022 at 04:36 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस चिंतन शिविर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि चिंतन शिविर में पाकिस्तान के झंड़े के रंग को ऊपर लगाया है और भगवा रंग को नीचे। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ।
दरअसल कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी के झंडे के रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया था, जबकि जमीन पर ब्रिक रेड रंग के कारपेट को बिछाया गया था।
क्या हो रहा वायरल?
फेसबुक यूजर जयकिशन गोयल बीजेपी ने 14 मई को एक तस्वीर को अपने अकाउंट पर अपलोड किया। इसके साथ यूजर ने दावा किया : ‘ये है कांग्रेस की सच्चाई..!! ये राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर की तस्वीर है!! जिसमें पाकिस्तान के झंड़े के रंग को ऊपर लगाया है और भगवा रंग को नीचे।’
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावों की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले कांग्रेस के ट्विटर हैंडल का रूख किया। वहां हमें 14 मई 2022 का एक ट्वीट मिला। इसमें उदयपुर चिंतन शिविर की चार तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था।
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि शिविर की जगह के ऊपर तीन रंग यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें और भी तस्वीरें मिलीं। इन तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है ऊपर की ओर केसरिया, सफेद व हरे रंग वाले कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए जमीन पर ब्रिक रेड कलर की कारपेट बिछाई गई थी।
तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट से संपर्क किया। उन्होंने हमारे साथ चिंतन शिविर की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया, कार्यक्रम में कांग्रेस के झंडे वाले रंगों के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया था, जबकि जमीन पर ब्रिक्स रेड रंग के कारपेट बिछाई गई थी। लेकिन एक राजनीतिक दल की ट्रोल ऑर्मी के लोग झूठ फैला रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के उदयपुर संवाददाता सुभाष शर्मा से भी बात की। उन्होंने भी स्पष्ट करते हुए वायरल पोस्ट को गलत बताया।
नीचे दी गईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल में ऊपर की ओर तीन रंगों के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया था। इसी तरह जमीन पर ब्रिक रेड रंग के कारपेट को भी देखा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने भ्रामक पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक यूजर जयकिशन गोयल बीजेपी को 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक राजनीतिक दल से जुड़े ये यूजर फेसबुक पर काफी सक्रिय हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम स्थल को सजाया गया था।
- Claim Review : ये राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर की तस्वीर है!! जिसमें पाकिस्तान के झंड़े के रंग को ऊपर लगाया है और भगवा रंग को नीचे।
- Claimed By : फेसबुक यूजर जयकिशन गोयल बीजेपी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...