X
X

Fact Check: पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को नहीं दिया समर्थन, फेक स्क्रीनशॉट वायरल

बिहार की काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को अपना समर्थन नहीं दिया है। वायरल स्क्रीनशॉट फेक है।

Fact Check, Pawan singh, upendra Kushwaha, Karakat lok sabha bihar, loksabha election 2024, Election Fact Check,

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम एवं सातवें चरण के मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस पर बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की तस्वीर लगी हुई है और उनका नाम लिखा हआ है। इस पर लिखा है कि पवन सिंह काराकोट लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को अपना समर्थन देते हैं। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन दे दिया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में वायरल स्क्रीनशॉट को एडिटेड पाया। दरअसल, पवन सिंह ने एक पोस्ट जारी कर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सभी मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील थी। उस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एडिट करके वायरल कर दिया गया। पवन सिंह ने खुद फेसबुक और एक्स हैंडल से पोस्ट कर इसे फेक बताया है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Shailesh Kushwaha (आर्काइव लिंक) ने 1`जून को स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा,

“काराकाट लोक सभा प्रत्याशी जन-जन के नेता माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी के समर्थन में पवन सिंह ने किया समर्थन अपने समर्थकों से कहा उपेंद्र कुशवाहा को वोट करें”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले पवन सिंह के एक्स हैंडल को स्कैन किया। इससे 1 जून को पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर वायरल स्क्रीनशॉट को फेक बताया गया है। इसके साथ में लिखा है, “अभी-अभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर मैंने एक फेक पोस्ट और न्यूज़ देखी जिसमें मेरा समर्थन किसी पार्टी को बताया जा रहा है लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं दिया है। आपका आशीर्वाद और सहयोग से आपका बेटा मैदान में खड़ा है और खड़ा रहेगा। मैं पवन सिंह आप पुनः आपको बताना चाहता हूं मैंने किसी को भी, कोई समर्थन नहीं दिया है, आप लोग किसी अफवाह में ना आएं, किसी के बहकावे में ना आए आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर बेफिक्र होकर जाएं और अपना मतदान करें।”

इस पोस्ट (आर्काइव लिंक) को पवन सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है।

पवन सिंह के एक्स हैंडल से 30 मई 2024 को एक पोस्ट (आर्काइव लिंक) की गई है। इसमें पवन सिंह ने मतदाताओं से खुद को वोट देने की अपील की है।

30 मई को की कई गई पोस्ट और वायरल पोस्ट की डिजाइन एक-सी है, बस उनका कंटेट बदला हुआ है।

इस बारे में पवन सिंह की टीम की सदस्य आफरीन का कहना है कि वायरल स्क्रीनशॉट फेक है। पवन सिंह ने किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया है। विपक्षी इस तरह का झूठ फैलाकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

1 जून को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। यहां छह विधानसभा सीट हैं। इनमें से नोखा, डेहरी और काराकाट रोहतास जिले में, जबकि गोह, ओबरा व नबीनगर औरंगाबाद जिले में हैं। यहां से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा, इंडी गठबधंन के राजा राम कुशवाहा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह मैदान में हैं।

15 मई को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि भाजपा ने पवन ​सिंह को पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर काराकाट सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।

फेक पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में रहने वाले यूजर एक राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रभावित हैं।

निष्कर्ष: बिहार की काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को अपना समर्थन नहीं दिया है। वायरल स्क्रीनशॉट फेक है।

  • Claim Review : पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन दे दिया है।
  • Claimed By : FB User- Shailesh Kushwaha
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later