विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दुबई के पाम जुमेराह की तस्वीर को कुछ लोग बेबुनियाद दावे के साथ वाराणसी का बताकर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Visvas News)। सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर यूपी के वाराणसी की है। फोटो में चारों ओर पानी ही पानी और बीच में इमारतें दिख रही हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि दुबई के पाम जुमेराह की तस्वीर को कुछ लोग सोशल मीडिया में बनारस की बताकर वायरल कर रहे हैं। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। वाराणसी से जुड़े अन्य फैक्ट चेक खबरें यहां पढ़ें।
‘शिवराज सिंह चौहान बीजेपी’ नाम के फेसबुक पेज ने 24 दिसंबर को दुबई की तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘गंगा किनारे बनारस का मनमोहक दृश्य, ये सब मोदी जी की मेहनत का नतीजा है।’
तस्वीर को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे बनारस का बताकर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके खोजना शुरू किया। शुरुआती सर्च में ही हमें पता चल गया कि तस्वीर का बनारस से दूर तक कोई संबंध नहीं है। तस्वीर दुबई के पाम जुमेराह की है।
दुबई में समुद्र में बना पाम जुमेराह अपनी डिजाइन और सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में ख्यात है। यहां बड़ी हस्तियों के घर और होटल हैं। इसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।
पाम जुमेराह को वीडियो में नीचे देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को लेकर विश्वास न्यूज वाराणसी स्थित दैनिक जागरण से संपर्क किया। हमारी बात वरिष्ठ संवाददाता शाश्वत मिश्रा से हुई। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट फर्जी है।
पड़ताल के अंत में हमने उस यूजर की जांच की, जिसने दुबई की तस्वीर को बनारस का बताकर वायरल किया। पेज को 53 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसे 2 मार्च 2016 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दुबई के पाम जुमेराह की तस्वीर को कुछ लोग बेबुनियाद दावे के साथ वाराणसी का बताकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।