भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया को लेकर शेयर किया जा रहा दावा गलत है। भाजपा विधायक के साथ हुई मारपीट की घटना का हालिया चुनाव से कोई संबंध नहीं है। भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना 3 साल से ज्यादा पुरानी है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर 45 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को हालिया उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि जब भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया जनता के बीच उनसे वोट मांगने के लिए पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच की और पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का हालिया चुनाव से कोई संबंध नहीं है। भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना 3 साल से ज्यादा पुरानी है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Saleem Patel ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, #खदेड़ा_होबे भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया से हिसाब मांगते गांव वाले 5 वर्षों तक कुछ नहीं किया अब वोट लेने आए हैं।
फेसबुक यूजर आरती यादव ने भी ऐसी ही पोस्ट के साथ इस दावे को अपने फेसबुक पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावे को शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए InVID टूल का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो के कई ग्रैब्स इसके माध्यम से निकाले गए। इसके बाद इनकी मदद से गूगल रिवर्स सर्च टूल का इस्तेमाल करते हुए ओरिजनल सोर्स तक पहुंचने की कोशिश की गई। इस दौरान हमें वायरल पोस्ट से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट न्यूज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 दिसंबर 2018 को अपलोड मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया कमल संदेश यात्रा निकालते हुए महाराजगंज के एक गांव में पहुंचे थे। जहां पर लोग उन्हें देखकर भड़क गए। गुस्साए लोग उनसे चुनाव से पहले किए गए विकास के वादों का हिसाब मांगने लगे। जिस पर विधायक के समर्थकों और गांववालों के बीच झड़प हो गई। न्यूज 24 ने भी इस घटना को कवर किया था। हमें न्यूज 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 दिसंबर 2018 को इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट अपलोड मिली।
सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 5 दिसंबर 2018 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, विधायक के समर्थकों और वहां की जनता के बीच झड़प हो गई। बाद में स्थिति खराब होता देख, भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से चले गए।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। लेकिन हमें महाराजगंज के भाजपा विधायक के साथ मारपीट की कोई हालिया खबर प्राप्त नहीं हुई।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण महाराजगंज के जिला प्रभारी विश्व दीपक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। इस घटना का हालिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। जय मंगल कनौजिया सदर से विधायक हैं, जब वो साल 2018 में यात्रा निकालते हुए जिले के बरवां राजा गांव से गुजर रहे थे। उस दौरान उनके साथ यह घटना हुई थी। जय मंगल कनौजिया को एक बार फिर से बीजेपी ने सदर सीट से टिकट दिया है, लेकिन हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना यहां पर नहीं हुई है।
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले यूजर की विस्तार से सोशल स्कैनिंग। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक पर Saleem Patel को 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया को लेकर शेयर किया जा रहा दावा गलत है। भाजपा विधायक के साथ हुई मारपीट की घटना का हालिया चुनाव से कोई संबंध नहीं है। भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना 3 साल से ज्यादा पुरानी है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।