विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो उत्तरप्रदेश का नहीं है। वायरल वीडियो अप्रैल 2020 का पश्चिम बंगाल का है। इसका उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक महिला मंत्री का पीछा करते और उन्हें वहां से जाने का कहते हुए नज़र आ रहे हैं। अब इसी वीडियो को उत्तरप्रदेश चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। यूजर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में वोट मांगने पहुंची भाजपा की प्रत्याशी को लोगों ने भगाया। जब विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है। वायरल वीडियो अप्रैल 2020 का पश्चिम बंगाल का है, जब बीजेपी की प्रत्याशी को लोगों ने चेज़ किया था। हालांकि, इसका उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हिंदी अनुवाद ‘ वोट मांगने आए बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवारों का उत्तर प्रदेश की जनता ने किया स्वागत कुछ इस तरह।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में ‘Zee24 Ghanta’ चैनल का लोगो देखा जा सकता है। वीडियो को हमने इसी यूट्यूब चैनल पर कीवर्ड सर्च से तलाश करना शुरू किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो 10 अप्रैल 2021 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘चुचुरा में जोरदार विरोध के बीच लॉकेट चटर्जी, लॉकेट की गाड़ी के आसपास विरोध प्रदर्शन चुनावी हिंसा।’
इस मामले से जुडी खबर हमें एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी मिली। 10 अप्रैल 2021 को अपलोड हुए वीडियो के मुताबिक, ‘पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी की उमीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला हुआ।” पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने पुष्टि के लिए अपने सहयोगी संस्थान दैनिक जागरण में कोलकाता के रिपोर्टर विशाल से संपर्क किया। उन्होंने वायरल वीडियो से जुडी जानकारी देते हुए हमें बताया, “यह वीडियो बंगाल चुनाव का पिछले साल का वीडियो है। उस वक़्त बीजीपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी चुचुरा गईं थीं, तभी कथित टीएमसी के लोगों ने गो बैक के नारे लगाए थे और उनके काफिले को वहां से जाने को कहा था।”
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर तुमकुर का रहने वाला है और फेसबुक पर दिए गये बायो के मुताबिक, वो पॉलिटिशियन हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो उत्तरप्रदेश का नहीं है। वायरल वीडियो अप्रैल 2020 का पश्चिम बंगाल का है। इसका उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।