विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो 2017 का है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल दौरे के दौरान मोबाइल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट द्वारा साफ़ किया गया समद्र का पानी पिया था।
नई दिल्ली विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी कुछ लोगों के साथ कांच के गिलास में कुछ पीते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को शेयर कर यह कहने की कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री ने विदेशियों के साथ शराब पी। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार है। वायरल वीडियो 2017 की उनकी इजरायल यात्रा का है, जब उन्होंने तत्कालीन इजरायली प्रधानमंत्री के साथ मोबाइल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट द्वारा साफ किया गया समुद्र का पानी पिया था।
वायरल वीडियो में पीएम मोदी कुछ लोगों के साथ कांच के गिलास में कुछ पीते नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ तंजनुमा लहज़े में लिखा है, “विदेशो में फिरंगियों के साथ Chears करते पंडित नेहरू …”
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने इस वीडियो की जांच के लिए इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें दूरदर्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 6 जुलाई 2017 को अपलोडेड एक वीडियो मिला, जिसमें इस वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ये वीडियो जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल के दौरे का है। दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी हाइफा शहर के डोर बीच गए थे, जहां उन्होंने इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ चलते-फिरते वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का दौरा किया था। यह फिल्ट्रेशन प्लांट समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाता है। मौके पर प्लांट में साफ़ हुए हुए समुद्र के पानी को प्रधानमंत्री मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने पिया था और यह वायरल वीडियो भी उसी समय का है।
विश्वास न्यूज़ को यह वीडियो 6 जुलाई 2017 को प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी अपलोडेड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “अनुवादित: पीएम मोदी हाइफा शहर के डोर बीच गए, जहां उन्होंने GAL मोबाइल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का दौरा किया।”
विश्वास न्यूज ने इसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से संपर्क किया। बग्गा ने बताया, “यह वीडियो पुराना है। यह प्रधानमंत्री मोदी के 2017 इजरायल के दौरे के दौरान का है, जब उन्होंने मोबाइल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट द्वारा साफ़ किया गया समद्र का पानी पिया था।”
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर Chand Chaudhary Aazad नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं और उसके कुल 4.9K फेसबुक फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो 2017 का है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल दौरे के दौरान मोबाइल वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट द्वारा साफ़ किया गया समद्र का पानी पिया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।