विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की जाँच की और हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूक्रेन पर रूस के हमलों से जुड़े भ्रामक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इसी सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में पैराशूट जैसा कुछ देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह यूक्रेन में इस समय हो रहे हमलों से जुड़ा वीडियो है। विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक यूजर द्वारा वायरल वीडियो शेयर किए जाने से रूस-यूक्रेन में तनाव बढ़ गया है यूक्रेन में खार्कोव के पास रूसी अर्धसैनिक बल उतर रहे हैं।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
अपनी पड़ताल से शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को इनविड टूल पर अपलोड किया और उसके कई फ्रेम निकाले और गूगल रिवर्स इमेज के जरिए उन्हें सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो 2019 में एक वेबसाइट पर अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ‘खार्किव में पैराट्रूपर्स के उतरने का वीडियो।’
हमने आगे वीडियो की खोज शुरू की और सितंबर 2016 में एक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया वही वायरल वीडियो मिला। यहां भी वीडियो पैराट्रूपर्स के उतरने का बताया गया है।
अब तक की छानबीन से साफ हो गया था कि जिस वीडियो को मौजूदा संदर्भ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है। इसके अलावा विश्वास न्यूज़ ने यूक्रेन की फैक्ट चेकिंग टीम से ईमेल के ज़रिये संपर्क किया है। जवाब आने पर इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।
जांच के आखिरी चरण में हमने भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में पाया कि यूजर के 2954 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की जाँच की और हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।