X
X

Fact Check: पैराट्रूपर्स का यह वीडियो पुराना है, रूस- यूक्रेन की जंग के बाद हुआ वायरल

विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की जाँच की और हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।

  • By: Umam Noor
  • Published: Feb 28, 2022 at 08:13 AM
  • Updated: Feb 28, 2022 at 12:04 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। यूक्रेन पर रूस के हमलों से जुड़े भ्रामक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इसी सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में पैराशूट जैसा कुछ देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह यूक्रेन में इस समय हो रहे हमलों से जुड़ा वीडियो है। विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर द्वारा वायरल वीडियो शेयर किए जाने से रूस-यूक्रेन में तनाव बढ़ गया है यूक्रेन में खार्कोव के पास रूसी अर्धसैनिक बल उतर रहे हैं।

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।

पड़ताल 

अपनी पड़ताल से शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को इनविड टूल पर अपलोड किया और उसके कई फ्रेम निकाले और गूगल रिवर्स इमेज के जरिए उन्हें सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो 2019 में एक वेबसाइट पर अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ‘खार्किव में पैराट्रूपर्स के उतरने का वीडियो।’

हमने आगे वीडियो की खोज शुरू की और सितंबर 2016 में एक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया वही वायरल वीडियो मिला। यहां भी वीडियो पैराट्रूपर्स के उतरने का बताया गया है।

https://twitter.com/BeloFFRus/status/772445426570125312

अब तक की छानबीन से साफ हो गया था कि जिस वीडियो को मौजूदा संदर्भ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है। इसके अलावा विश्वास न्यूज़ ने यूक्रेन की फैक्ट चेकिंग टीम से ईमेल के ज़रिये संपर्क किया है। जवाब आने पर इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।

जांच के आखिरी चरण में हमने भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में पाया कि यूजर के 2954 फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की जाँच की और हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस वीडियो का हाल के यूक्रेन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है।

  • Claim Review : Russian military paratroopers landed in Kharkov, Ukraine.
  • Claimed By : Anwar Syafiq
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later