पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH)का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। बारिश के पानी से भरे अस्पताल के वार्ड का वायरल हो रहा वीडियो 2019 का है, जिसे हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पानी से भरे अस्पताल के एक वार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के नालंदा मेडिकल हॉस्पिटल (NMCH) का है। वीडियो को शेयर किए जाने के समय से इसके हाल के होने का भ्रम हो रहा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पोस्ट भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो एनएमसीएच का ही है, लेकिन पुराना है।
फेसबुक यूजर ‘Shah Raza’ ने वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए इसे पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का बताया है।
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब 34 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यही है NMCH का हाल जी…..कितना बीमार आदमी पड़े हुए है ऐसे ही….इसमें (पानी में) बिच्छा सांप सब आ रहा है। यही है भैया NMCH का हाल।’
एनएमसीएच को बिहार सरकार ने पटना का प्रमुख COVID-19 सेंटर घोषित कर रखा है। ऐसे में अगर यह वीडियो अभी का होता तो उसमें नजर आ रहे मरीजों के चेहरे पर मास्क लगा होता लेकिन वीडियो में नजर आ रहे किसी भी मरीज के चेहरे पर मास्क नहीं लगा हुआ है।
इन दोनों अवलोकन से हमें यह पता कि यह वीडियो हाल का नहीं है। इसके बाद हमने इसके ऑरिजिनल सोर्स को खोजने की कोशिश की।
इसके लिए हमने InVID टूल की मदद से मिले की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज किया। सर्च में हमें यह वीडियो ‘Guardian News’ के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर मिला।
30 सितंबर 2019 को अपलोड किया गए 1 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो बुलेटिन में शुरुआत से 0.16 सेकेंड तक के फ्रेम में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे बिहार के पटना का बताया गया है और NMCH पटना के प्रमुख अस्पतालों में से एक है।
न्यूज एजेंसी ANI के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर भी 28 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो बुलेटिन मिला, जिसमें वायरल वीडियो के कुछ हिस्से को देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पटना में हुई भारी बारिश की वजह से NMCH में पानी भर गया। हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के पटना के हेल्थ रिपोर्टर पवन मिश्रा ने वीडियो के NMCH के होने की पुष्टि करते हुए बताया, ‘यह NMCH के मेडिसीन वार्ड का ही वीडियो है। पिछले साल की बारिश के दौरान हुए जलजमाव के कारण ऐसा हुआ था।’
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल को खुद को पटना का निवासी बताया है। वह फेसबुक पर जून 2012 से सक्रिय हैं।
इससे पहले भी कई वीडियो और फोटो को पटना के अस्पताल के नाम पर गलत दावे के साथ वायरल किया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।
निष्कर्ष: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH)का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है। बारिश के पानी से भरे अस्पताल के वार्ड का वायरल हो रहा वीडियो 2019 का है, जिसे हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।