विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब पत्रकारों ने बजट पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया था। इस पर वो नाराज होकर अगला सवाल पूछने के लिए कहती हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को हाल का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि बजट के बाद जब निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उनसे पत्रकार ने बजट को लेकर एक सवाल किया, तो वो भड़क गईं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब पत्रकारों ने बजट पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया था। इस पर वो नाराज होकर अगला सवाल पूछने के लिए कहती हैं।
फेसबुक यूजर अभिनव शुक्ला ने 1 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की और एक पत्रकार ने बजट के बारे में सवाल पूछा। उनका खून खौल गया, भाव देखिए। #बजट2024”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 1 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “पत्रकार ने जब बजट पर विपक्षों के रिएक्शन को लेकर सवाल किया कि विपक्ष इसे निल बट्टे सन्नाटा बता रहे है, इस सवाल पर वित्त मंत्री थोड़ी गुस्सा गई और उन्होंने अगले सवाल का रुख कर लिया।”
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो ब्रूट इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 1 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में सुना जा सकता है कि रिपोर्टर अंग्रेजी में सीतारमण से पूछती हैं, “विपक्षी दल इसे ‘निल बटे सन्नाटा’ बजट कह रहे हैं… उन्होंने कहा, अच्छा नहीं है। उनका कहना है कि मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है।।”
इस पर वित्त मंत्री रिपोर्टर से पूरी जानकारी देने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं , “किस कारण से…आप मुझे बता सकती हो?” फिर, वो वहां पर मौजूद रिपोर्टर से अगला सवाल पूछने के लिए कहती हैं ।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो के पत्रकार नीलू रंजन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि एक साल पुराना है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। प्रोफाइल पर यूजर ने खुद को कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ बताया है। प्रोफाइल के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यूजर को 6.1 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब पत्रकारों ने बजट पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया था। इस पर वो नाराज होकर अगला सवाल पूछने के लिए कहती हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।