Fact Check : महाराष्ट्र का पुराना वीडियो ‘अयोध्या में रामभक्त’ के दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में अयोध्या के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। महाराष्ट्र के पुराने वीडियो को कुछ लोग अब अयोध्या का बताकर वायरल कर रहे हैं।
- By: Ankita Deshkar
- Published: Oct 9, 2021 at 06:35 PM
- Updated: Oct 9, 2021 at 07:13 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए बड़े पैमाने पर राम भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की तो पता चला कि इस वीडियो का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो महाराष्ट्र के मिराज का है। इसे 2019 में बनाया गया था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर ‘सनातनि धर्मं रक्षक’ ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए सारे राम भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं. हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए सारे राम भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं…’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां क्लिक करके देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत में ही वीडियो को ध्यान से देखा। हमें वीडियो से यह बिल्कुल नहीं पता चला कि यह अयोध्या का वीडियो है या कहीं ओर का। जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो InVID टूल में अपलोड करके कई गैब्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में खोजना शुरू किया। हमें अक्षय शिंदे नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इसे 27 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था। यह आप नीचे देखे सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, ‘दुर्गामाता दौड मिरज विभाग’।
इसके बाद हमने ‘दुर्गामाता दौड मिराज विभाग’ कीवर्ड के माध्यम से फेसबुक में संबंधित वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें अमित शिंदे की फेसबुक प्रोफाइल मिली। इसमें मिराज दुर्गा माता दौड़ की कुछ तस्वीरें अपलोड थीं। इसके साथ इसमें बताया गया कि ये सभी तस्वीरें अनूप शिंदे ने क्लिक की थी। यहां हमें अनूप शिंदे का मोबाइल नंबर भी मिला।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने अनूप से संपर्क किया और उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो 2019 का है। मिराज में नवरात्रि के उत्सव के दौरान यह वीडियो बनाया गया था। उन्होंने हमारे साथ एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का लिंक भी शेयर किया। यह 2019 में मिराज के नवरात्रि दौड़ का वीडियो था। इसे आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल के अंत में हमने उस फेसबुक यूजर की जांच की, जिसने महाराष्ट्र के वीडियो को अयोध्या का बताकर फर्जी दावे के साथ शेयर किया। हमें पता चला ‘सनातनि धर्मं रक्षक’ नाम के पेज को 1132 लोगों ने लाइक किया हुआ है, जबकि 1149 लोगों फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अयोध्या के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। महाराष्ट्र के पुराने वीडियो को कुछ लोग अब अयोध्या का बताकर वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए सारे राम भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं. हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए सारे राम भक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं...
- Claimed By : फेसबुक पेज सनातनि धर्मं रक्षक
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...