विश्वास न्यूज की जांच में गुजरात में 5 जी मोबाइल टावर में आग लगाने का दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का गुजरात से कोई संबंध नहीं है। यह पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक मोबाइल टावर को धूं-धूं करते हुए जलते देखा जा सकता है। यूजर्स दावा का रहे हैं कि गुजरात में 5 जी टावर में आग लगा दी गई। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर पहले से अलग-अलग शहरों के नाम से पुरानी तारीखों के साथ मौजूद है। एक बार पहले भी ऐसा वीडियो वायरल हो चुका है। इसकी पड़ताल आप यहां देख सकते हैं।
ट्विटर यूजर पीयूष मीना ने 13 मई को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि गुजरात में जला दिया 5G टावर। ऐस पूरे देश में होना चाहिए।
यहां यूजर के दावे को ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई स्क्रीनशॉट निकाले। फिर इसे खोजना शुरू किया। वायरल वीडियो हमें गर्वित सिहाग नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 8 फरवरी 2018 को अपलोड किया गया था। वीडियो को लेकर कोई खास जानकारी यहां नहीं दी गई थी। पूरा वीडियो यहां देखें।
वायरल वीडियो हमें हिंदएक्सप्रेस टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इसे 27 जनवरी 2018 को अपलोड करते हुए लिखा गया कि अंबाला के बराड़ा उपमंडल स्थित मोबाइल टावर में यह आग भड़की थी। पूरा वीडियो यहां देखें।
अब तक की पड़ताल में यह साबित हो गया था कि जिस वीडियो को अभी का बताकर गुजरात के नाम पर वायरल किया जा रहा है, वह 2018 से यूट्यूब पर मौजूद है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से संपर्क किया। उन्होंने वायरल वीडियो के संबंध में हमें जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी कोई घटना गुजरात में नहीं घटी है। वायरल वीडियो काफी पुराना है। इसका गुजरात से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में गुजरात में 5 जी मोबाइल टावर में आग लगाने का दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो का गुजरात से कोई संबंध नहीं है। यह पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।