विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मौलवी को हिंदूओं को धमकी देने के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का भारत से या फिर लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो साल 2021 का बांग्लादेश का है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। साल 2021 में कोरोना के समय मौलाना ने भारत को धमकी देते हुए कोरोना के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक मौलवी को आपत्तिजनक भाषा में हिंदू समुदाय को धमकी देते हुए देखा और सुना जा सकता है। इस वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो देश का माहौल बिगड़ जाएगा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का भारत से या फिर लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो साल 2021 का है और बांग्लादेश का है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। साल 2021 में कोरोना के समय मौलाना ने भारत को धमकी देते हुए कोरोना के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया था।
फेसबुक यूजर रोहताश बंसल ने 2 मई 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कांग्रेस अगर आ गई तो घर-घर जाकर हिंदुओं को इस्लाम की दावत भी देंगे।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो एडवोकेट आबिद महमूद चौधरी नामक एक फेसबुक अकाउंट (आर्काइल लिंक) पर मिला। वीडियो को 6 मई 2021 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो में स्पीकर लेकर बोलते नजर आ रहे शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स मिले। फेसबुक पेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, शख्स का नाम डॉ. सैयद इरशाद अहमद अल बुखारी है। शख्स भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का रहने वाला है। डॉ. सैयद इरशाद अहमद अल बुखारी ने पेज पर खुद को बांग्लादेश के दिनाजपुर में इस्लामिक रिसर्च सेंटर का लेक्चरर बताया हुआ हैं।
हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन डॉ. सैयद इरशाद अहमद अल बुखारी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (आर्काइव लिंक) पर भी अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 30 अप्रैल 2021 को शेयर किया गया था। वीडियो में डॉ. सैयद को बोलते हुए सुना जा सकता है कि वो बांग्लादेश से स्वामी नरसिंहानंद को और हिंदुओं को चेतावनी दे रहे हैं। डॉ. सैयद ने भारत को धमकी देते हुए कोरोना के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया था।
यह वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है। उस दौरान हमने बांग्लादेश के पत्रकार मोहम्मद अली माजेद से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था, “वायरल दावा गलत है। शख्स बांग्लादेश का रहने वाला है और यह वीडियो काफी पुराना है।”
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर पहले भी कई बार फेक पोस्ट को शेयर कर चुका है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मौलवी को हिंदूओं को धमकी देने के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का भारत से या फिर लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो साल 2021 का बांग्लादेश का है, जिसे अब गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। साल 2021 में कोरोना के समय मौलाना ने भारत को धमकी देते हुए कोरोना के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर किया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।