Fact Check : रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए वाटर कूलर की पुरानी तस्वीर को अब किया गया दिल्ली के नाम पर वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि हजरत इमाम हुसैन के नाम पर रायपुर स्टेशन पर लगाए गए वाटर कूलर की एक पुरानी तस्वीर को अब दिल्ली के नाम पर वायरल किया जा रहा है। जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 26, 2021 at 01:56 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक वाटर कूलर की तस्वीर वायरल हो रही है। इसके ऊपर ‘हू इज हुसैन’ लिखा हुआ है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भारत के इस्लामीकरण के लिए दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यह वाटर कूलर लगाया गया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी साबित हुआ। रायपुर स्टेशन की पुरानी तस्वीर को अब कुछ लोग दिल्ली का बताकर वायरल कर रहे हैं। रायपुर में विरोध के बाद इसे हटा दिया गया था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर ठाकुर नीरज सिंह ने 15 जून को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘भारत के इस्लामीकरण की तैयारी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पानी पीने से पहले हुसैन के पास जाना जरूरी है दिल्ली केजरीवाल क्या करने वाले हैं जनता को आग्रह करना चाहते हैं पानी पीने से पहले हुसैन को याद करना पड़ेगा।’
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वाटर कूलर की तस्वीर को यांडेक्स टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। हमें ओरिजनल तस्वीर शहरनामा डॉट कॉम की नाम की एक वेबसाइट पर मिली। इसे मई 2018 को एक खबर के साथ पोस्ट की गई थी। खबर से हमें जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर हजरत इमाम हुसैन के नाम पर यह प्याऊ लगाया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल के दौरान हमें एक पुराना ट्वीट भी मिला। इसमें प्याऊ की दो तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए इसके रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगने की जानकारी दी गई। यह ट्विटर हैंडल हुसैन रिजवी नाम के एक पत्रकार का है। फोटो को 5 मई 2018 को अपलोड किया गया था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने रायपुर से प्रकाशित नईदुनिया के सीनियर रिपोर्टर शंकर शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने तात्कालिक स्टेशन प्रबंधक वीटी राव से संपर्क करके हमें जानकारी दी कि कुछेक साल पहले रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक एनजीओ द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया था। अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पोस्टर निकलवा दिया था।
अब हमें यह जानना था कि रायपुर रेलवे स्टेशन की पुरानी तस्वीर को दिल्ली के नाम पर वायरल करने वाला यूजर कौन है। फेसबुक यूजर ठाकुर नीरज सिंह की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि यूजर यूपी के लखनऊ का रहने वाला है। फिलहान अमेठी में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि हजरत इमाम हुसैन के नाम पर रायपुर स्टेशन पर लगाए गए वाटर कूलर की एक पुरानी तस्वीर को अब दिल्ली के नाम पर वायरल किया जा रहा है। जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
- Claim Review : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हजरत इमाम हुसैन के नाम पर प्याऊं
- Claimed By : फेसबुक यूजर ठाकुर नीरज सिंह
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...