नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर तस्वीर वायरल हो रही है। जिस दावे के साथ तस्वीर को वायरल किया गया, उससे यह भ्रम फैला कि संबंधित तस्वीर पीएम मोदी के किसी हालिया रोड शो की है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर गलत संदर्भ में पोस्ट की गई साबित होती है।
फेसबुक पर नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तस्वीर को साझा किया है।
19 अप्रैल 2019 को रात 10.40 मिनट पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘देख लो कहोगे ईवीएम खराब है’। इसी दावे के साथ यह तस्वीर व्हाट्सएप और ट्विटर पर भी वायरल हुआ।
जब हमने गूगल पर ‘’PM Modi Road Show’’ कीवर्ड के साथ सर्च किया है तो हमें उनके रोड शो का ताजातरीन वीडियो मिला। पीएम मोदी ने 16 अप्रैल 2019 को ओडिशा के भुवनेश्वर में रैली की थी। पोस्ट की टाइमिंग से ऐसा प्रतीत होता है कि रोड शो की तस्वीर पीएम मोदी के हालिया किसी रोड शो की है।
पड़ताल की शुरुआत हमने रिवर्स इमेज से की। रिवर्स इमेज से हमें पता चला कि यह तस्वीर 2014 की है, जब नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। नरेंद्र मोदी ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार 24 अप्रैल 2014 को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया और इससे पहले उन्होंने रोड शो किया, जिसमें भारी हुजूम उमड़ा था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और एपी के फोटो गैलरी में इस दिन खींची गई तस्वीर को देखा जा सकता है। इसके साथ ही उस दिन का Video भी देखा जा सकता है।
हालिया रोड शो (भुवनेश्वर/16 अप्रैल 2019) में पीएम मोदी की भारी दाढ़ी को साफ देखा जा सकता है, जबकि वाराणसी वाले रोड शो (24 अप्रैल 2014) में उन्होंने हल्की दाढ़ी रखी हुई हैं।
इसके बाद हमने न्यूज सर्च की मदद से इसकी पुष्टि की है। न्यूज सर्च में हमे 25 अप्रैल 2014 के देश के सभी बड़े अखबारों के ई-पेपर वर्जन में फ्रंट पेज पर यह खबर उसी तस्वीर के साथ नजर आई। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के 25 अप्रैल 2014 के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर से इसकी पुष्टि की जा सकती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पोस्ट गुमराह करने वाली साबित होती है। पोस्ट में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, वह पुरानी है। तस्वीर को जिस संदर्भ में शेयर किया गया है, उससे यह आभास होता है कि यह किसी हालिया रोड शो की तस्वीर है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।