विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। मई 2017 में हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार के खिलाफ सिर मुंडाया था। उसी तस्वीर को अब फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। गुजरात में पिछले दिनों हुए नगर पालिका, ताल्लुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें हार्दिक पटेल को सिर मुड़ाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इसे पिछले दिनों हुए चुनाव में कांग्रेस की हार से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि हार्दिक पटेल की जिस तस्वीर को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह मई 2017 की है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली।
फेसबुक यूजर अनिरुद्ध शाह ने 4 मार्च को हार्दिक पटेल की इमेज को अपलोड करते हुए लिखा : ‘कहां हो बे देखो गुजरात में कांग्रेस का दाह संस्कार करने के बाद हार्दिक पटेल नई सीडी लॉन्च करने की तैयारी में।’
इस तस्वीर को सच मानकर कई दूसरे यूजर्स भी इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फैला रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल की शुरुआत गूगल रिवर्स इमेज टूल से की। वायरल तस्वीर को हमने इसमें अपलोड करके सर्च किया। शुरुआती सर्च में ही हमें यह तस्वीर 2017 में पब्लिश कई न्यूज़ वेबसाइट पर मिली। 23 मई 2017 को न्यूज़ 18 की वेबसाइट ने हार्दिक पटेल की ओरिजनल तस्वीर को पब्लिश करते हुए एक न्यूज़ लिखा। इसमें कहा गया कि हार्दिक पटेल अपने 50 साथियों के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ सिर मुंडाया। यह खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि पाटीदार आरक्षण के पक्ष में हार्दिक पटेल ने न्याय यात्रा के तहत अपने 50 साथियों के साथ सिर मुंडाया। यह वीडियो एबीपी न्यूज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 22 मई 2017 को अपलोड किया था।
अब वायरल की जा रही तस्वीर हमें हार्दिक पटेल के ट्विटर हैंडल पर भी मिली। इसे 21 मई 2017 को ट्वीट किया गया था। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास ने गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को देखकर बताया कि यह तस्वीर अभी की नहीं है। यह मई 2017 की तस्वीर है। उस समय हार्दिक पटेल अपने 50 साथियों के साथ मिलकर सिर मुंडाए थे।
अब बारी थी कि उस यूजर की जांच करने की, जिसमें फर्जी पोस्ट को वायरल की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर अनिरुद्ध शाह ओडिशा के कटक का रहने वाला है। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। मई 2017 में हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार के खिलाफ सिर मुंडाया था। उसी तस्वीर को अब फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।