Fact Check : अमित शाह और योगी की प्रयागराज की पुरानी तस्वीर अब हरिद्वार के नाम से वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की प्रयागराज की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग जानबूझकर अब फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Apr 21, 2021 at 05:24 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हरिद्वार में आयोजित कुंभ में दोनों नेता पहुंचे थे। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी निकली। वर्ष 2019 के प्रयागराज की तस्वीर को अब कुछ लोग जानबूझकर अभी का बताकर वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल
ट्विटर हैंडल Rinse Kurian ने 16 अप्रैल को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि सरकार 10 हजार रूपए का चालान करेगी, जबकि तीन दिन पहले योगी और होम मिनिस्टर अमित शाह कुंभ मेला में गए थे। साथ में तंजात्मक रूप से लिखा कि दोनों 3 दिन पहले शाही स्नान करते पाए गए।
ट्विटर का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके खोजना शुरू किया। खोज के परिणामों में हमें ओरिजनल तस्वीर कई वेबसाइट पर मिली। इसके अलावा कई वीडियो भी हमें मिले। जिससे हमें पता चला कि तस्वीर फरवरी 2019 की है।
हमें हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर ओरिजनल तस्वीर मिली। 13 फरवरी 2019 को पब्लिश खबर में इस तस्वीर का सोर्स अमित शाह के ट्विटर हैंडल को दिया गया। खबर में बताया गया कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कुंभ में डुबकी लगाए। पूरी खबर यहां पढ़ें।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने अमित शाह के ट्वीट को खोजना शुरू किया। इसके लिए ट्विटर एडवांस सर्च टूल की मदद ली। संबंधित कीवर्ड और तारीख के आधार पर हमें यह ट्वीट मिला। चार तस्वीरों की अपलोड करते हुए अमित शाह के अकाउंट पर लिखा गया कि संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित सनातन संस्कृति की प्राचीनता, भव्यता और एकता के प्रतीक ‘कुम्भ मेले’ में विभिन्न संत महात्माओं के साथ कुम्भ स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह ट्वीट 13 फरवरी 2019 को किया गया था। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर हमें इसका वीडियो भी मिला। इसे भी 13 फरवरी 2019 को अपलोड किया गया था। पूरी खबर को आप यहां देख सकते हैं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तक आए ही नहीं हैं। यह फोटो 2019 में प्रयागराज में लगे कुंभ मेला की है। तब अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रयागराज आए थे। उस दौरान अमित शाह व योगी के साथ मैं भी था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की प्रयागराज की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग जानबूझकर अब फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : हरिद्वार कुंभ में अमित शाह और योगी
- Claimed By : ट्विटर हैंडल Rinse Kurian
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...