X
X

Fact Check: कर्नाटक की पुरानी तस्वीर को लॉकडाउन की वजह से की गई आत्महत्या बताकर किया जा रहा है वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह तस्वीर जून 2019 की है जब इस महिला ने पारिवारिक कलह के चलते अपने तीनों बच्चों को मार डाला था और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इन तस्वीरों का कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)।  सोशल मीडिया पर आजकल एक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला को फांसी लगाए तथा तीन बच्चों को मृत अवस्था में पड़े हुए देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि इस परिवार ने लॉकडाउन के समय में भुखमरी के चलते आत्महत्या कर ली। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह तस्वीर जून 2019 की है जब इस महिला ने पारिवारिक कलह के चलते अपने तीनों बच्चों को मार डाला था और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इन तस्वीरों का कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

अरशद भाटी नाम के एक फेसबुक यूजर ने 4अप्रैल को 4 तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “” इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में एक महिला को फांसी पर टंगे देखा जा सकता है। साथ में उसके साथ 3 बच्चे भी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। बाकी 3 तस्वीरों में इन तीनों मृत बच्चों के क्लोजअप शॉट हैं।

इस पोस्ट के फेसबुक लिंक यहां और आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। हमें यह तस्वीर साक्षी न्यूज़ नाम की एक वेबसाइट पर मिली। इस खबर को 19 जून 2019 को पब्लिश किया गया था और खबर के अनुसार, यह घटना कर्नाटक के कोप्पल डिस्ट्रिक्ट की है, जब एक मां ने अपने तीन बच्चों को डुबोकर मार डाला था और खुद आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस खबर की डिटेल्स थे। इस खबर के अनुसार, घटना कर्नाटक के कोप्पल डिस्ट्रिक्ट की है जब एक मां ने अपने तीन बच्चों को डुबोकर मार डाला था और खुद आत्महत्या कर ली थी।

इस विषय में ज्यादा पुष्टि के लिए हमने कुकुनूर पुलिस स्टेशन के एसएचओ बी कृष्णामूर्ति से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया, “यह घटना जून 2019 की है, जब उनके पास खबर आई थी कि इस महिला ने अपनी पारिवारिक कलह की वजह से अपने तीन बच्चों को डुबोकर मार डाला था और उसके बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला का पति शराबी था और इसी वजह से महिला परेशान थी।”

पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है अरशद भाटी नाम का फेसबुक यूजर। इस यूजर के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, यूजर चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह तस्वीर जून 2019 की है जब इस महिला ने पारिवारिक कलह के चलते अपने तीनों बच्चों को मार डाला था और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इन तस्वीरों का कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।

  • Claim Review : Lockdown ….गरीबी और भुखमरी ने ले ली जान।
  • Claimed By : Javed Khan
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later