नई दिल्ली विश्वास टीम। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें RJD संस्थापक लालू यादव को उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में तेजस्वी, लालू यादव के सामने केक रख रहे हैं। फोटो में जिस कमरे में लालू बैठे हैं, वहां 2 AC लगे हैं और बाकी सारी सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं। पोस्ट में लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह तस्वीर जेल की है जहां लालू सजा काट रहे हैं, वहां उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया था। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह पोस्ट फर्जी है। यह तस्वीर हाल की नहीं, बल्कि 2017 की है जब उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ घर पर मनाया था।
CLAIM
वायरल पोस्ट में RJD संस्थापक लालू यादव को उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में तेजस्वी, लालू यादव के सामने केक रख रहे हैं। फोटो में जिस कमरे में लालू बैठे हैं, वहां 2 AC लगे हैं और बाकी सारी सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं। पोस्ट में डिस्क्रिप्शन लिखा है: ” ये तस्वीर देखकर कौन-कौन कह सकते हैं, घोटालू जी जेल में है..?? एक कमरा- 2 AC…☹️☹️तलब आम आदमी की जेल और लाड़साहब की जेल में अंतर खुद देख लीजिए.. “
FACT CHECK
पड़ताल के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया को हमारे हाथ दैनिक जागरण की एक खबर लगी जिसमे इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। यह खबर 11 Jun 2017 को फाइल की गयी थी और इसकी हेडलाइन थे “रात 12 बजे लालू यादव ने परिवार के साथ काटा बर्थडे केक”. आपको बता दें कि लालू यादव का जन्मदिन 11 Jun को ही होता है। आपको बता दें की लालू प्रसाद यादव 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाले के तीन मामलों में 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा पाने के बाद से यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
इसी सिलसिले में हमने अशोक चौधरी, जेल अधीक्षक, बिरसा मुंडा आदर्श केंद्रीय कारा, होटवार (रांची) से बात की जिन्होंने हमें बताया कि पिछले कुछ महीनों से लालू यादव रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के प्रिजन वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने हमें बताया कि 11,जून 2019 लालू यादव के जन्मदिन पर RIMS में उन्होंने अपने सेवादार के साथ केक काटा था और इस मौके पर उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं था। हमने उनसे इस वायरल तस्वीर पर टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा कि यह पलंग कैदी वार्ड में नहीं है, ये कमरा भी रिम्स का नहीं है। यह तस्वीर उनके इस जन्मदिन का नहीं है।
इस पोस्ट को विशाल शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह पोस्ट फर्जी है। यह तस्वीर हाल का नहीं, बल्कि 2017 का है जब उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ घर पर मनाया था।
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।